रॉयल खाता
अवलोकन
आईडीबीआई बैंक उन संभ्रात ग्राहकों के लिए एक ऐसा बचत खाता पेश करता है जो शाही अंदाज़ से ज़िन्दगी जीने में विश्वास करते है.यह बचत खाता केवल सुविधाएं और नि:शुल्क सेवाएं ही नहीं प्रदान करता बल्कि बैंकिग का सुविधाजनक तरीका उपलब्ध कराता है. यह बैंकिंग की परिभाषा के दायरे को उसमें निहित नियमितता के दायरे से कही अधिक बढ़ कर एक बृहद् आयाम प्रदान करता है. इसकी कुछ खास विशेषताएं हैं:-
आपकी पसंद और अभिवृत्ति को ध्यान में रख कर खास तौर पर तैयार की गई एक नवीनतम स्वागत किट जिसमें चेकबुक, डेबिट कार्ड और अन्य सामग्री सहित आपको दिए जानेवाले सभी कागज़ात रखे होंगे.
किसी भी बैंक के एटीएम – चाहे देशी हो या अंतर्राष्ट्रीय - का नि:शुल्क प्रयोग.
शाखा तथा नेट बैंकिंग के ज़रिए आरटीजीएस और एनईएफटी सेवाओं का नि:शुल्क प्रयोग.
परिवार के किसी सदस्य के नाम बैंक द्वारा मानार्थ उपलब्ध कराया गया पॉवरप्लस खाता खोल कर उन्हें हमारे प्रिफर्ड बैंकिंग के दायरे में शामिल करें.
रॉयल खाते की विशेषताएं
इंटरनेशनल प्लेटिनम डेबिट कार्ड
प्लैटिनम डेबिट कार्ड भारत व दुनिया भर के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से खरीदारी करने व एटीएम से स्थानीय नकदी निकालने के लिए प्रयुक्त किया जा सकता है.
पेट्रोल सरचार्ज से छूट*
प्लैटिनम कार्ड से किए गए लेनदेन पर पेट्रोल सरचार्ज से छूट मिलेगी. केवल 400/-रुपये से 5000/-रुपये तक के लेनदेनों पर ही सरचार्ज से छूट मिलेगी.
दैनिक सीमाएं*
ग्राहक एटीएम से प्रतिदिन 1,50,000/- रुपये तक की नकदी आहरित कर सकते हैं तथा तथा 3,00,000 /- रुपये तक की खरीद कर सकते हैं.
ऑन लाइन लेनदेन:
क्लासिक डेबिट कार्ड का ऑनलाइन इस्तेमाल खरीदारी,हवाई/रेल/सिनेमा टिकटों की बुकिंग और उपयोगिता बिल के भुगतानों के लिए किया जा सकता है.
लॉयल्टी प्रतिदान*:
ग्राहकों को डेबिट कार्ड से खर्च किए गए प्रत्येक 100 रुपये पर दो लॉयल्टी प्वाइंट मिलेंगे. ग्राहक प्रत्येक प्वाइंट को भुना कर अपने खाते में एक रुपये की नकदी ले सकते हैं.
व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर छूट*:
हमने विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के साथ हमारे प्लेटिनम कार्ड धारकों के लिए छूट की पेशकश करने हेतु गठजोड़ की है. प्लेटिनम कार्ड ग्राहक इन व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में प्लेटिनम कार्ड से खरीदारी करते समय इन छूट का लाभ उठा सकते हैं.
वैयक्तिक सेवाएं
खास आपके लिए रिलेशनशिप प्रबंधक जो आपको निवेश सलाह में सहायता कर सकता है. पोर्टफोलियो प्रबंध और आपकी जरूरत के अनुसार वैयक्तिक सेवाएं.
रॉयल खाते
यह सभी सुविधाएं और इनके अलावा कई अन्य सुविधाएं आपको रॉयल खाते में 3 लाख रुपये का तथा रॉयल प्लस खाते बचत खाते में 5 लाख रुपये का औसत तिमाही शेष रखने पर उपलब्ध होंगी.
रोयाल प्लस खाता
बचत खाते में औसत मासिक शेष 5 लाख रूपए या रु। 25 लाख फिक्स्ड डिपॉजिट
विशेषताएं
बीमा सुरक्षा* खो गए तथा जाली कार्डों के संदर्भ में 5,00,000/-रुपये की बीमा सुरक्षा के अतिरक्त ग्राहकों को निम्न सुरक्षा भी प्राप्त होगी:
- निजी दुर्घटना सुरक्षा – 5 लाख रुपये
- चेक्ड सामान खो जाने पर – 50,000/-रुपये
- क्रय सुरक्षा – 25,000/-रुपये
- घरेलू सामान की चोरी तथा आग – 50,000/-रुपये
सुविधा
- डोरस्टेप बैंकिंग – 2 नकदी पिक अप और 2 नकदी सुपुर्दगी प्रतिमाह.
- कहीं भी बैंकिंग –उनके लिए मानार्थ कही भी बैंकिंग (एन्हीवेयर बैंकिंग) सेवा नि:शुल्क जो रॉयल प्लस में अपग्रेड करते हैं..
- इंटरनेट,एटीएम,मोबाइल,फोन के ज़रिए बैंकिंग करने की सुविधा.
- एनईएफटी और आरटीजीएस पर उच्चतर सीमा.
छूट
- नि:शुल्क लॉकर (आकार: 5×6×19) अथवा अन्य लॉकर के किराए में 50% की छूट.
- डीमैट लेनदेन प्रभारों पर छूट.
- यह सभी सुविधाएं और इनके अलावा कई अन्य सुविधाएं आपको रॉयल खाते में 3 लाख रुपये का तथा रॉयल प्लस खाते बचत खाते में 5 लाख रुपये का औसत तिमाही शेष रखने पर उपलब्ध होंगी.
आवेदन कैसे करें
3 आसान चरणों में रॉयल खाता प्राप्त करें
01. संपर्क में रहो
हमारे फोन बैंकिंग नंबरों पर कॉल करें - टोल फ्री -
1800-209-4324
1800-22-1070 (24x7 सेवा)
03. कॉल बैक प्राप्त करें
हमारे प्रतिनिधि जल्द से जल्द आपसे संपर्क करेंगे