नीति

नीतिगत वक्तव्य

आईडीबीआई बैंक लि. अपनी वेबसाइट http://www.idbibank.in/. के द्वारा जनता को उत्पादों, सेवाओं एवं योजनाओं के संबंध में जानकारी देता है. बैंक ने यह सुनिश्चित करने के लिए नीति तैयार की है कि हाइपरलिंक का प्रयोग सुरक्षित ढंग (बैंक के नेटवर्क की सुरक्षा को खतरे में डाले बिना) केवल कारोबार प्रयोजनों के लिए एक समान आचार संहिता के साथ किया जाए.

कार्य क्षेत्र

यह दस्तावेज़, बैंक की वेबसाइट में/से हाइपरलिंक के नीति संबंधी कार्यान्वयन पर प्रकाश डालता है.

बैंक की वेबसाइट से आईडीबीआई बैंक लि. के बाहरी वेबसाइटों के लिए हाइपरलिंक

बैंक की वेबसाइट से आईडीबीआई बैंक लि. के बाहरी वेबसाइटों के लिए हाइपरलिंक

  • बैंक अपनी वेबसाइट के द्वारा जनता को उत्पादों, सेवाओं एवं योजनाओं के संबंध में जानकारी देता है. हमारी वेबसाइट पर ऐसे कई मामले होंगे जहां बैंक इंटरनेट पर अन्य वेबसाइट या अन्य लोकेशन के हाइपरलिंक उपलब्ध करता है. ये हाइपरलिंक अन्य पार्टियों द्वारा प्रकाशित या परिचालित वेबसाइटों तक ले जाते है जो किसी भी तरह से बैंक से संबद्ध या जुड़ी हुई नहीं हैं. इन्हें आपके यूजर अनुभव को बढ़ाने के लिए हमारी वेबसाइट में शामिल किया गया है और केवल जानकारी के लिए प्रस्तुत किया गया है. हम आपकी सुविधा के लिए प्रतिष्ठित वेबसाइट और जानकारी के स्रोत को चुनने का प्रयास करते हैं.
  • तथापि, बाहरी वेबसाइट या वेबपेज को हाइपरलिंक प्रदान करते समय, यह नहीं माना जाएगा कि बैंक मंजूरी, गारंटी या वे अपनी वेबसाइट पर जो सेवाएं/ उत्पाद उपलब्ध करा रही है उनकी स्वीकृति, सिफ़ारिश कर रहा है, अथवा ऐसी अन्य पार्टियों और वेबसाइटों के साथ किसी प्रकार की सहकारिता स्थापित कर रहा है. यह तब तक नहीं माना जाएगा जब तक कि बैंक इस बारे में कोई उल्लेख न करे.
  • हम किसी बाहरी लिंक से जुड़ी वेबसाइट या वेबपेज की विषयवस्तु के लिए किसी भी तरह जिम्मेदार नहीं हैं. आप अपनी स्वयं की ज़िम्मेदारी पर इस लिंक का उपयोग या अनुसरण करें और लिंक के प्रयोग से आपको इसके संबंध में या इसके द्वारा हुई किसी तरह की क्षति या हानि के लिए बैंक जिम्मेदार नहीं है. बैंक तब तक आपके और बाहरी लिंक प्रोवाइडर के बीच होने वाली किसी भी तरह की संविदात्मक व्यवस्था में सहभागी नहीं है जब तक कि अन्यथा बैंक के द्वारा स्पष्ट रूप से इसका उल्लेख या इसके के लिए सहमति नहीं दी जाती.
  • ऐसी वेबसाइटों को दिए गए लिंक जिनमें डाउनलोड करने योग्य सॉफ्टवेयर हों, केवल आपकी सुविधा के लिए उपलब्ध कराये गए हैं. तथापि, सॉफ्टवेयर डाउनलोड करते समय यदि आपको किसी भी तरह की कठिनाई होती है तो या ऐसा करने से होने वाले परिणामों के लिए हम उसके लिए जिम्मेदार नहीं होंगे. कृपया याद रखेँ कि इंटरनेट से डाउनलोड किये गये किसी भी सॉफ्टवेयर का उपयोग लाइसेन्स करार से नियंत्रित होता है और आपके द्वारा ऐसे लाइसेन्स के नियमों का पालन न करने पर, संबंधित सॉफ्टवेयर प्रोवाइडर के बौद्धिक संपत्ति अधिकार का उल्लंघन हो सकता है जिसके लिए हम किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं हैं.
  • कृपया ध्यान दें कि जब भी आप लिंक पर क्लिक करते हैं और बैंक की वेबसाइट से बाहर निकलते हैं तो आप पर जिस वेबसाइट को आप देखने जा रहे है उसके प्रयोग नियम तथा गोपनीयता नीतियां लागू होंगी.

बाहरी वेबसाइट से बैंक की वेबसाइट की हाइपरलिंक

  • बाहरी वेबसाइट से बैंक की वेबसाइट में लिंक होने का मतलब यह नहीं है कि यह लिंक बैंक के द्वारा ही प्राधिकृत किया गया था और न ही यह बैंक द्वारा ऐसी अन्य पार्टी वेबसाइट के साथ किसी प्रकार की सहकारिता या बैंक द्वारा उस वेबसाइट या उस पर दी है सामग्री की सिफ़ारिश है. बैंक, ऐसे लिंक से संबंधित अथवा इसके कारण आपको या अन्य पार्टी को हुई किसी भी हानि अथवा क्षति के लिए जिम्मेदार नहीं है.
  • यदि कोई पार्टी, बैंक की वेबसाइट से लिंक स्थापित करना चाहती है तो पहले बैंक से लिखित मंजूरी प्राप्त करना अनिवार्य है. बैंक अपने पूर्ण विवेक से, बैंक की वेबसाइट से लिंक करने के लिए ऐसी मंजूरी को स्वीकार या अस्वीकार कर सकता है. बैंक अपने विवेकाधिकार से, किसी भी समय दी गई मंजूरी और आवश्यकता पड़ने पर बैंक की वेबसाइट से किसी भी लिंक को रद्द कर सकता है. बैंक की वेबसाइट से कोई भी लिंक सीधे हमारी वेबसाइट के होमपेज पर किया जाना चाहिए और हमारी वेबसाइट या उसके अंदर की सामग्री के साथ ‘फ्रेमिंग’ या ‘डीप-लिंकिंग’ करना सख़्त मना है.
  • बैंक की पूर्व लिखित अनुमोदन के बिना, बैंक के लोगो, ट्रेड नाम, ट्रेडमार्क, वेब कंटेन्ट या सामग्री का किसी भी रूप में, उपयोग या उसे प्रकट करने की अनुमति नहीं है