एफसीएनआर जमा

विदेशी मुद्रा अनिवासी (एफसीएनआर) योजना आईडीबीआई बैंक एफसीएनआर जमा

आईडीबीआई बैंक एफसीएनआर जमा योजना अनिवासी भारतीयों / भारतीय मूल के व्यक्तियों से अमरीकी डालर, जीबीपी , यूरो , एयूडी , सीएडी, एचकेडी ,एसजीडी , सीएचएफ़ और जेपीवाई जैसी मुद्राओं में सावधि जमाओं की अनुमति देता है.


आईडीबीआई बैंक एफसीएनआर जमा में निवेश करें और मुद्रा के उतार चढ़ाव से बचाव करें॰ न्यूनतम जमा राशि 1,000 अमरीकी डालर या अन्य मुद्राओं में इसके बराबर है.अनिवासी भारतीय विदेशों से धन प्रेषण या एनआरई खाते से धन अंतरण द्वारा जमा कर सकते हैं. समस्त शेष राशि उस पर अर्जित ब्याज सहित स्वतंत्र रूप से विदेश में प्रत्यावर्तित कर सकते हैं . एफसीएनआर खाते से संपूर्ण ब्याज आय भारत में आय कर अधिनियम के प्रावधानों के तहत आयकर से मुक्त है.

एफसीएनआर जमा की विशेषताएँ
  • स्वीकार्य मुद्राएं : अमरीकी डालर, जीबीपी , यूरो , एयूडी , सीएडी, एचकेडी ,एसजीडी , सीएचएफ़ और जेपीवाई
  • समय पूर्व बंद करने पर कोई जुर्माना नहीं . एक वर्ष से पहले बंद एफसीएनआर जमाओं पर ब्याज का भुगतान नहीं किया जाएगा,
  • समय से पहले आहरित जमाओं पर अनुबंधित दर पर या जितनी देर तक राशि बैंक में जमा रही उतनी अवधि के लिए लागू दर, जो भी कम हो, ब्याज देय होगा॰
  • जमा राशियों के प्रति आसान ऋण
  • अगर निर्देश दिए गए हों तो जमा की परिपक्वता पर स्वत: नवीनीकरण