एडवांटेज प्राइम बचत खाता

Being Me Account banner Being Me Account banner
युवा के लिए बचत खाता- एडवांटेज प्राइम बचत खाता

आईडीबीआई बैंक युवा के लिए विशेष बचत खाता प्रस्तुत करता है. सुविधा प्राइम बचत खाता आज के युवाओं हेतु विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया है. इसका उद्देश्य युवा के साथ बॉन्ड बनाना और उनको वित्तीय अनुशासन को अपनाने में सहायता प्रदान करना है.

आईडीबीआई बैंक एडवांटेज प्राइम बचत खाता की सुविधाएं और लाभ

  • खाता खोलने हेतु राशि- ₹ 5000/-
  • आज की युवा के लिए खास तौर पर डिज़ाइन किया गया डेबिट सह एटीएम कार्ड
  • एटीएम नकद आहरण सीमा और एटीएम कार्ड से पॉइंट ऑफ सेल सीमा 25000/- प्रतिदिन है.
  • गैर मेट्रो जगहों पर अन्य बैंक एटीएम से निःशुल्क पांच लेनदेन
  • विकल्प के रूप में पासबुक
  • निधियों का त्वरित अंतरण
  • आपके बिल अथवा कर भुगतान हेतु ऑनलाइन विकल्प
आईडीबीआई बैंक एडवांटेज प्राइम बचत खाता की सुविधाएं
  • शिक्षा ऋण पर अधिमानी दर
  • बैंक में परियोजना कार्य पर अधिमान(सीटों की उपलब्धता के अधीन)
  • वित्तीय प्लानिंग पर प्रशिक्षण
  • आईसीएमएस के साथ शेयर ट्रेडिंग खाता खोलने हेतु शुल्क पर छूट
कैसे आवेदन करें

एडवांटेज प्राइम खाता को 3 आसान चरणों में प्राप्त करें.

01. संपर्क करें

हमारे टोल फ्री बैंकिंग फोन नंबर पर कॉल करें-
1800-209-4324

1800-22-1070
(24x7 service)

02. हमारी शाखा में विजिट करें

निकटतम शाखा में विजिट करें.

निकटतम शाखा खोजें
03. कॉल बैक प्राप्त करें

हमारे प्रतिनिधि आपको जल्द से जल्द संपर्क करेंगे.