यूफोरिया वर्ल्ड क्रेडिट कार्ड
कार्ड के बारे में
आईडीबीआई बैंक, एक आनंददायी और सुखद यात्रा में आपका स्वागत करता है. आप अपने आईडीबीआई बैंक यूफोरिया वर्ल्ड क्रेडिट कार्ड की सुविधा, सुरक्षा और लचीलेपन का प्रयोग कर स्वर्ग समान उष्णकटिबंधीय प्रदेशों की यात्रा कर सकते हैं, असंख्य जीव-जंतुओं वाली समुद्री दुनिया में गोता लगा सकते हैं, सर्वाधिक आकर्षक होटलों की सुख-सुविधाओं से स्वयं को अभिभूत कर सकते हैं तथा सर्वाधिक जायकेदार रेस्टोरेंट्स में अपने पसंदीदा स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद उठा सकते हैं अथवा दुनिया की मोहक सुंदरता की तलाश कर सकते हैं.
अपने आईडीबीआई बैंक यूफोरिया वर्ल्ड क्रेडिट कार्ड के जरिए अपनी जीवन-शैली एवं वरीयताओं के अनुरूप विश्व-स्तरीय सुविधाओं तथा रिवार्ड का अनुभव प्राप्त करें.
अधिक जानकारी के लिए 1800 425 7600 (निःशुल्क) अथवा 022 – 4042 6013 (कॉल शुल्क लागू) पर हमारी ग्राहक सेवा से संपर्क करें अथवा आईडीबीआई बैंक की नजदीकी शाखा में जाएं.
क्रेडिट कार्ड वेलकम ई-किटक्रेडिट कार्ड का डिजिटाइस्ड वेलकम ई-किट, गो ग्रीन पहल-कार्य के प्रति आईडीबीआई बैंक द्वारा किए जा रहे सतत प्रयासों को दर्शाता है. यह ई-किट, कार्डधारक को डाउनलोड किए जाने वाले पीडीएफ फॉर्मेट में कार्ड के प्रयोग, कार्डधारक करार तथा सर्वाधिक महत्वपूर्ण निबंधन एवं शर्तों (एमआईटीसी) के सबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करता है.
विशेषताएं और लाभ
यूफोरिया वर्ल्ड क्रेडिट कार्ड आपकी यात्रा संबंधी आवश्यकताओं के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए आकर्षक गिफ्ट एवं ऑफरों का पॉवर हाउस है. आईडीबीआई बैंक आपकी यात्रा संबंधी नियमित अपेक्षाओं को भली-भांति समझता है और कार्ड प्राप्त करने के 60 दिनों के भीतर न्यूनतम 1500 के आपके प्रथम लेन-देन पर 4000 डिलाइट पॉइंट के साथ आपका स्वागत करता है. इसके अलावा, यात्रा संबंधी खर्चों अर्थात् होटल, एयरलाइन्स, आईआरसीटीसी, बस बुकिंग आदि पर आपके द्वारा किए गए 100 के प्रत्येक खर्च के लिए आपको 6 डिलाइट पॉइंट अथवा प्रत्येक अन्य खर्च पर 3 डिलाइट पॉइंट मिलेंगे, जिन्हें आपकी जीवन-शैली और वरीयताओं के अनुरूप आपके लिए खास तौर पर चुने गए उपहारों एवं स्मृति-चिह्नों की व्यापक श्रृंखला के प्रति रिडीम किया जा सकता है. आप अपने डिलाइट पॉइंट को अपने खाते में कैश बैक के रूप में भी रिडीम करवा सकते हैं
* यदि जॉइनिंग शुल्क नहीं दिया हो तो लागू नहीं.
अपनी खरीददारी पर 48 दिन* तक ब्याज मुक्त ऋण का लाभ उठाएं और अपनी सुविधानुसार अपने भुगतानों का प्रबंध करें. आप कुल बकाया राशि, न्यूनतम बकाया राशि अथवा न्यूनतम बकाया राशि से अधिक किसी अन्य राशि का भुगतान करने के विकल्प का चयन कर सकते हैं.
*अधिक जानकारी के लिए एमआईटीसी का संदर्भ लें.
आईडीबीआई बैंक वर्ल्ड कार्ड का प्रयोग कर ईंधन भरवाने पर हर बार आपके द्वारा किए गए 400 से 5000 तक के लेन-देन के लिए सभी ईंधन स्टेशनों पर 1%* ईंधन सरचार्ज की छूट दी जाएगी. अतः ड्राइविंग करते रहें और परिवार एवं दोस्तों के साथ लुत्फ उठाते रहें.
*अधिकतम छूट प्रति माह रु. 500 तक.
आईडीबीआई बैंक का यूफोरिया वर्ल्ड क्रेडिट कार्ड आपको 25 लाख का यात्रा दुर्घटना बीमा कवर प्रदान करता है ताकि आप कारोबार अथवा किसी अन्य उद्देश्य से निश्चिंत होकर यात्रा कर सकें.
भारत में चुनिंदा एयरपोर्ट लाउंजों की सुविधाओं का आनंद लें. चाहे आप किसी भी एयरलाइन अथवा श्रेणी में यात्रा कर रहे हों, आपका यूफोरिया वर्ल्ड कार्ड आपको यथोचित आराम और सुविधाओं का प्रयोग करने का अवसर प्रदान करता है. आप वाकई इसे यात्रा की थकान दूर करने और एयरपोर्ट की भीड़-भाड़ से बचने में उपयोगी पाएंगे.
एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस मास्टर द्वारा प्रदान किया जा रहा है और यह मास्टरकार्ड के विवेकानुसार समय-समय पर बिना पूर्व सूचना के होनेवाले परिवर्तनों के अधीन होगा.
सहभागी लाउंजों की सूची के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें.
अपने यूफोरिया क्रेडिट कार्ड के साथ अधिक आज़ादी पाएं. आप इसका प्रयोग भारत में 9 लाख से अधिक मर्चेंटों और विश्व भर में 29 मिलियन से अधिक मर्चेंटों में कर सकते हैं.
क्रेडिट कार्ड खो जाने के मामले में हमारे 24-घंटे ग्राहक सेवा कॉल सेंटर 1800 425 7600 (निःशुल्क) / 022 4042 6013 (शुल्क लागू) में तुरंत इसकी रिपोर्ट करें. कार्ड को सभी प्रकार के लेन-देन के लिए तुरंत ब्लॉक कर दिया जाएगा ताकि इसका दुरुपयोग न हो सके. रिपोर्टिंग के बाद किसी कपटपूर्ण लेन-देन से हुई हानि बैंक द्वारा वहन की जाएगी.
अपने परिवार के सदस्यों (केवल 18 वर्ष से अधिक आयु वाले सदस्यों के लिए) को एड-ऑन वर्ल्ड क्रेडिट कार्ड के गिफ्ट द्वारा आईडीबीआई बैंक को अपना पारिवारिक बैंक बनाएं. एड-ऑन कार्ड के जरिए आपके पारिवार के सदस्य प्राथमिक कार्ड पर उपलब्ध सभी सुविधाओं और विशेषताओं का लाभ उठा सकते हैं. एड-ऑन कार्ड पर अर्जित डिलाइट पॉइंटों को प्राथमिक कार्ड के डिलाइट पॉइंटों के साथ जोड़ दिया जाएगा जिसे उच्चतर पात्रता के अनुसार रिडीम किया जा सकता है.
ग्राहक, मास्टरकार्ड वर्ल्ड कार्डधारकों को एयरपोर्ट में खरीददारी, होटल, किराए पर कार आदि पर प्रदान किए जानेवाले विशेष ऑफरों के लिए पात्र होंगे. ग्राहक, मास्टरकार्ड द्वारा यात्रा संबंधी सेवाओं के लिए प्रदान की जाने वाली यात्रा दरबान सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. ये ऑफर मास्टरकार्ड द्वारा प्रदान किए जाते हैं और ये मास्टरकार्ड के विवेकानुसार समय-समय पर बिना किसी पूर्व सूचना के परिवर्तन के अधीन होंगे.
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं. यहाँ क्लिक करें.
शुल्क और प्रभार
शुल्क प्रकार | प्रभार (राशि रु. /%) |
---|---|
प्रारंभिक शुल्क* | रु.1499/- |
वार्षिक शुल्क – मुख्य कार्ड (दूसरे वर्ष से) | रु.1499/- |
नवीकरण शुल्क | शून्य |
वार्षिक शुल्क – एड-ऑन कार्ड* | शून्य |
नवीकरण शुल्क – एड-ऑन कार्ड* | शून्य |
परिक्रामी (रिवॉल्विंग) ऋण सुविधा पर ब्याज (प्रति माह) | 2.90 % |
नकदी अग्रिम लेन-देन शुल्क* | लेन-देन शुल्क का 2.5% अथवा न्यूनतम रु.300/-, जो भी अधिक हो. |
नकदी अग्रिम पर ब्याज (प्रति माह)* | 2.90% |
विलंब से भुगतान के लिए शुल्क (प्रत्येक अवसर पर, देय बकाया राशि के आधार पर)* | रु.100 से कम – शून्य रु.100 से 500 - रु.100 रु.501 से 5000 - रु.400 रु.5001 से 20K- रु.500 > रु.20001 - रु.750 |
सीमा आधिक्य प्रभार * | सीमा आधिक्य का 2.5 %, न्यूनतम 500 |
चेक वापसी* | रु.225 |
स्वतः डेबिट वापसी शुल्क* | रु.225 |
बाहरी चेक प्रोसेसिंग शुल्क* | रु.5000/- तक, शुल्क रु.25/-. रु.5000 से अधिक शुल्क रु.50/-. |
कार्ड प्रतिस्थापन* | रु.200/- |
नकदी प्रोसेसिंग शुल्क* | रु.100/- |
ड्यूप्लिकेट विवरणी के लिए अनुरोध* | रु.100 |
प्रभार स्लिप/ प्रभार वापसी अनुरोध* | रु.125 |
ऋण-सीमा की वृद्धि* | रु.100 |
विदेशी मुद्रा लेन-देन* | लेन-देन राशि के 3.5 % का मार्क अप |
रिवार्ड रीडेंप्शन शुल्क | रु.99/- |
बैलेंस ट्रांसफर शुल्क* | बीटी प्रोसेसिंग शुल्क : बीटी राशि का 1.5% अथवा रु. 199, जो भी अधिक हो, ईएमआई के लिए सामान्य ब्याज दर लागू होगी. |
कार्ड खाता बंद करने का प्रभार* | शून्य |
उपर्युक्त प्रभारों में सेवा कर शामिल नहीं है.
पात्रता :
- प्राथमिक कार्ड धारक की आयु 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए (स्व-नियोजित व्यक्तियों के लिए 65 वर्ष).
- एड-ऑन कार्ड धारक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए.
- भारतीय नागरिक हो.
बैंक क्रेडिट कार्ड के आवेदन को स्वीकार अथवा अस्वीकार करने का अधिकार अपने पास सुरक्षित रखता है.
दस्तावेजीकरण:
- पहचान प्रमाण : मतदाता पहचान पत्र/ पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पैन कार्ड/ आधार कार्ड
- आवास प्रमाण : बिजली/ टेलीफोन बिल/ निर्वाचन कार्ड/ पासपोर्ट/ आधार कार्ड
- आय प्रमाण : पिछले 3 महीने की वेतन पर्ची/ पिछले 3 महीने की बैंक विवरणी/ पिछला आईटी रिटर्न/ फॉर्म 16
- हाल की तस्वीर
आवेदन कैसे करें
3 आसान चरणों में यूफोरिया वर्ल्ड क्रेडिट कार्ड प्राप्त करें
01. संपर्क में रहो
हमारे फोन बैंकिंग नंबरों पर कॉल करें - टोल फ्री -
1800 425 7600
नॉन-टोल फ्री नंबर -
022 4042 6013
(24x7 सेवा)
03. कॉल बैक प्राप्त करें
हमारे प्रतिनिधि जल्द से जल्द आपसे संपर्क करेंगे