सुपर बचत खाता एफएक्यू
सुपर बचत खाते पर प्रश्न- आईडीबीआई बैंक सुपर बचत खाता एफएक्यू
आपको सुपर बचत खाते में टियर ए शहर में 5000 रुपये तथा टियर बी शहर में 2500 रुपये की औसत तिमाही शेष राशि (एक्यूबी)रखनी होगी.
सुपर बचत खाते पर 4% वार्षिक ब्याज मिलेगा.
आपके सुपर बचत खाते में छमाही आधार पर ब्याज की गणना होगी और छमाही आधार पर अर्थात सितंबर और मार्च के अंतिम दिन ब्याज जमा किया जाएगा.
आपको खाते का विवरण हर वित्तीय वर्ष की प्रश्नत्येक तिमाही के आगामी माह में अर्थात् जुलाई, अक्तूबर, जनवरी तथा अप्रैल में प्राप्त होगा.
जी हाँ, आप भारत में स्थित आईडीबीआई की किसी भी शाखा से अपने खाते तक पहुँच सकते हैं और उसे परिचालित कर सकते हैं. आप किसी भी शहर के एक खाते से दूसरे खाते में निधि का नि:शुल्क अंतरण कर सकते हैं. आप किसी भी शाखा से किसी भी दिन 50,000 रुपये की राशि आहरित और जमा कर सकते हैं.
जी हाँ, आप अपने सुपर बचत खाते के साथ डीमैट खाते खोल सकते हैं.
जी हाँ. इन सेवाओं की शुरुआत आपको सुविधाजनक और बिना किसी कठिनाई के बैंकिंग विकल्प उपलब्ध कराने के लिए की गयी है. इंटरनेशनल डेबिट सह एटीएम कार्ड को वरचुअल बैंक में परिवर्तित करने की अतिरिक्त विशेषताओं के साथ तैयार किया गया है. एसएमएस बैंकिंग संबंधी और जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें. .
आप इंटरनेशनल डेबिट सह एटीएम कार्ड से प्रतिदिन 25,000/-रुपये तक की राशि निकाल सकते हैं. आप अपने इंटनरेशनल डेबिट सह एटीएम कार्ड का अन्य बैंक एटीएम में इस्तेमाल कर सकते हैं.
एटीएम : नकदी निकालने के अलावा, आप इंटरनेशनल डेबिट सह एटीएम कार्ड के जरिये कुछ अन्य महत्वपूर्ण कार्य कर सकते हैं :
-
शेष राशि संबंधी पूछताछ
-
विवरण के लिए अनुरोध
-
चेक बुक अनुरोध
-
संक्षिप्त विवरण
-
चेक और नकद जमाराशियां
-
अंतर्राष्ट्रीय प्रयोग
-
विभिन्न प्रतिष्ठानों में शानदार छूट और भारी रियायत
इंटरनेट बैंकिंग : इंटरनेट बैंकिंग आपको अपने पर्सनल कम्प्युटर से अपने बैंक खाते में लेन-देन करने की सुविधा प्रश्नदान करती है. इंटरनेट बैंकिंग की कुछ प्रश्नमुख विशेषताएं हैं
-
खाते में शेष राशि संबंधी पूछताछ
-
लेन-देन की अद्यतन जानकारी तथा पिछला विवरण
-
चेक स्थिति संबंधी पूछताछ
-
अपने स्वयं के खाते में या किसी अन्य पार्टी के खाते में निधियों के अंतरण की सुविधा
-
चेक बुक मंगाने संबंधी अनुरोध
-
भुगतान रोक अनुरोध
-
एफडी नवीकरण के लिए अनुरोध
-
नए डेबिट कार्ड के लिए आवेदन
-
आवर्ती जमा खाता खोलना
-
एएसबीए आईपीओ ऑनलाइन
-
भारत सरकार के बचत बॉन्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन
-
बिल भुगतान एवं प्रस्तुति
-
मोबाइल रिचार्ज- ईजी फ़िल
-
कार्ड से कार्ड अंतरण
-
ऑनलाइन कर भुगतान
-
ऑनलाइन खरीददारी एवं भुगतान सेवाएँ
फोन बैंकिंग : फोन उठाइये और अपने खाते में लेन-देन कीजिए. फोन बैंकिंग के माध्यम से निम्नलिखित सुविधाएं उपलब्ध हैं :
-
चौबीसों घंटे 24 X 7 X 365 उपलब्ध
-
वर्तमान शेष राशि की पूछताछ
-
पिछले 5 लेन- देनों के बारे में पूछताछ
-
ई-मेल द्वारा विवरण
-
चेक स्थिति संबंधी पूछताछ
-
चेक बुक के लिए अनुरोध
-
किसी विशिष्ट तारीख को शेष राशि की जानकारी
एसएमएस बैंकिंग : यह सुविधा सभी मोबाइल सेवा प्रश्नदाताओं के पास उपलब्ध है. एसएमएस बैंकिंग के माध्यम से निम्नलिखित सुविधाएं उपलब्ध हैं :
-
शेष राशि संबंधी पूछताछ
-
सावधि जमा पूछताछ
-
पिछले तीन लेन-देनों के विवरण
-
चेक भुगतान की स्थिति
-
चेक बुक मंगाने संबंधी अनुरोध
-
विवरण मंगाने संबंधी अनुरोध
-
पिन बदलना