मेडिकल प्रैक्टिशनरों अथवा डॉक्टरों को वित्त

  • मेडिकल प्रैक्टिशनरों को वित्त
Medical Practitioners  banner Medical Practitioners  banner

मेडिकल प्रैक्टिशनरों अथवा डॉक्टरों को वित्त

अवलोकन

आईडीबीआई बैंक डॉक्टरों को क्लीनिक या अस्पताल चलाने के लिए उनकी दैनंदिन कारोबारी आवश्यकताओं हेतु एक खास तरह से तैयार की गई ऋण सुविधा प्रस्तुत करता है.यह मेडिकल उपकरण खरीदने तथा नया क्लीनिक खोलने अथवा मौजूदा क्लीनिक के उन्नयन या विस्तार अथवा क्षमता विस्तार योजनाओं के लिए वित्तीय सहायता की जरूरतों का भी ध्यान रखती है.

मेडिकल प्रैक्टिशनरों को आईडीबीआई बैंक वित्त योजना के ब्योरे नीचे दिए गए हैं:
पात्र क्षेत्र

सभी मेडिकल प्रैक्टिशनर / डॉक्टर
न्यूनतम योग्यता : एमबीबीएस / बीएएमएस /बीडीएस/ बीएचएमएस

सुविधा

मीयादी ऋण / ओवरड्राएफ्ट / नकदी ऋण

ऋण राशि                     

न्यूनतम: 50, 000/-
अधिकतम : 2 करोड़

अवधि               

मीयादी ऋण के लिए : 7 वर्ष तक

मूल्य निर्धारण

बैंक की आधार दर और रेटिंग से सम्बद्ध

गारंटी

प्रवर्तक निदेशकों की व्यक्तिगत गारंटी (लिमिटेड कंपनियों के मामले में)

मार्जिन                              

25% तक.                              

प्रोसेसिंग प्रभार                         

1% तक.