मुद्रा ऋण

IDBI MUDRA Loan banner IDBI MUDRA Loan banner

आईडीबीआई बैंक मुद्रा ऋण

अवलोकन

आईडीबीआई बैंक, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के तहत समस्त कृषीतर आय उत्पादक कार्यकलापों की ऋण आवश्यकताओं के वित्तपोषण के लिए विशेष रूप से तैयार की गई मुद्रा ऋण सुविधा प्रदान कर रहा है.

आईडीबीआई बैंक मुद्रा ऋण का विवरण निम्नानुसार है
पात्र वर्ग

पूरे देश (ग्रामीण, अर्ध-शहरी, शहरी और मेट्रो केंद्र सहित) में कृषीतर उद्यम कार्यकलापों (विनिर्माण, व्यापार और व्यावसायिक प्रदान करने वाली सेवा सहित सेवा उद्यम) में लगे व्यक्ति/ एमएसएमई.

सुविधा                

मीयादी ऋण और ओवरड्राफ्ट/ नकदी

ऋण.                                
प्रयोजन

नकदी ऋण/ ओवरड्राफ्ट – कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए.
मीयादी ऋण – उपकरण/ फर्नीचर की खरीद अथवा इसी प्रकार की किसी अन्य कारोबारी आवश्यकता सहित सीएपीईएक्स की पूर्ति के लिए

ऋण राशि                

न्यूनतम – कोई नहीं.                
अधिकतम – 10 लाख रु.

अवधि

ओडी व सीसी सीमा – 12 महीने, मांग पर चुकौती-योग्य.
मीयादी ऋण – 5 वर्ष तक.

कीमत


बैंक के आधार दर और रेटिंग से संबद्ध

सुरक्षा


किसी संपार्श्विक प्रतिभूति की आवश्यकता नहीं.

गारंटी


किसी तीसरे पक्ष की गारंटी की आवश्यकता नहीं.

मार्जिन


50,000 रु. तक के ऋण के लिए शून्य
अन्य के लिए 25%

प्रोसेसिंग प्रभार

5 लाख रु. तक के लिए शून्य
अन्य के लिए 0.50% तक.