एस्पायर प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड

Home Loan Home Loan

एस्पायर प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड आपको
प्रीमियम सेवाएं प्रदान करता है

कार्ड के बारे में

आईडीबीआई बैंक का एस्पायर प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड उनके लिए है जो अधिक रिवार्ड पाने और जीवन के हर क्षेत्र में सुविधा प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं. इस कार्ड को विशेष रूप से यात्रा, डाइनिंग, जीवन-शैली में आपको सर्वोत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने और आपकी अन्य ऐच्छिक आवश्यकताओं के अनुसार आपकी जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है. यह कार्ड आपको देश और विदेश दोनों स्थानों पर आपकी जीवन-शैली और वरीयताओं के अनुकूल अद्वितीय डिस्काउंट और ऑफर प्रदान करता है.

यह कार्ड वर्तमान में बिना किसी प्रारंभिक शुल्क के प्रदान किया जा रहा है, अतः जल्दी करें! 1800 425 7600 (निः शुल्क) अथवा 022-4042 6013 (कॉल शुल्क लागू) पर हमारी ग्राहक सेवा केंद्र में कॉल करें अथवा आईडीबीआई बैंक की नजदीकी शाखा से संपर्क करें.

क्रेडिट कार्ड स्वागत सामग्री

क्रेडिट कार्ड का डिजिटाइस्ड वेलकम ई-किट, गो ग्रीन पहल-कार्य के प्रति आईडीबीआई बैंक द्वारा किए जा रहे सतत प्रयासों को दर्शाता है. यह ई-किट, डाउनलोड किए जाने वाले पीडीएफ फॉर्मेट में कार्डधारक को कार्ड के प्रयोग, कार्डधारक करार तथा सर्वाधिक महत्वपूर्ण निबंधन एवं शर्तों (एमआईटीसी) के सबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करता है.

कार्ड के प्रयोग संबंधी गाइड
डाउनलोड
कार्डधारक करार
डाउनलोड
सर्वाधिक महत्वपूर्ण निबंधन एवं शर्तें (एमआईटीसी)
डाउनलोड
विशेषताएं और लाभ

आईडीबीआई बैंक का एस्पायर प्लेटिनम कार्ड आपकी जीवन-शैली को भली-भांति समझता है तथा आपकी जरूरतों के लिए आपको रिवार्ड प्रदान करता है. आईडीबीआई बैंक एस्पायर प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड का प्रयोग कर आपके द्वारा खर्च किए गए प्रति 150 रु. पर आप 2 रिवार्ड पॉइंट प्राप्त करेंगे; अतः यात्रा, खरीददारी, बाहर खाने अथवा मूवी देखने का लुत्फ उठाएं और अपने सभी खर्चों के लिए रिवार्ड पाएं. इसके अलावा कार्ड जारी करने की तारीख से 30 दिनों के भीतर कार्ड का पहली बार प्रयोग करने पर आपको 500 रिवार्ड पॉइंट अथवा 31 से 90 दिनों के भीतर प्रयोग करने पर 300 रिवार्ड पॉइंट वेलकम गिफ्ट के रूप में प्रदान किए जाएंगे. वेलकम गिफ्ट के लिए न्यूनतम पात्र लेन-देन मूल्य 1500 रु. है.

अपनी खरीददारी पर 48 दिन* तक ब्याज मुक्त ऋण का लाभ उठाएं और अपनी सुविधानुसार अपने भुगतानों का प्रबंध करें. आप कुल बकाया राशि, न्यूनतम बकाया राशि अथवा न्यूनतम बकाया राशि से अधिक किसी अन्य राशि का भुगतान करने के विकल्प का चयन कर सकते हैं. *अधिक जानकारी के लिए एमआईटीसी का संदर्भ लें.

आईडीबीआई बैंक के असपायर प्लेटिनम कार्ड का प्रयोग कर ईंधन भरवाने पर हर बार आपके द्वारा किए गए रु. 400 से रु. 4000 तक के लेन-देन के लिए सभी ईंधन स्टेशनों पर 2.5%* ईंधन सरचार्ज की छूट दी जाएगी. अतः ड्राइविंग करते रहें और परिवार एवं दोस्तों के साथ लुत्फ उठाते रहें. *अधिकतम छूट प्रति माह रु. 300 तक

अपने एस्पायर क्रेडिट कार्ड के साथ अधिक आज़ादी पाएं. आप इसका उपयोग भारत में 9 लाख से अधिक मर्चेंटों और विश्व भर में 29 मिलियन से अधिक मर्चेंटों में कर सकते हैं.

क्रेडिट कार्ड खो जाने के मामले में हमारे 24-घंटे ग्राहक सेवा कॉल सेंटर 1800 425 7600 / 022 4042 6013 में तुरंत इसकी रिपोर्ट करें. कार्ड को सभी प्रकार के लेन-देन के लिए तुरंत ब्लॉक कर दिया जाएगा ताकि इसका दुरुपयोग न हो सके. रिपोर्टिंग के बाद किसी कपटपूर्ण लेन-देन से हुई हानि बैंक द्वारा वहन की जाएगी.

अपने परिवार के सदस्यों (केवल 18 वर्ष से अधिक आयु वाले सदस्यों के लिए) को एड-ऑन एस्पायर प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड के गिफ्ट द्वारा आईडीबीआई बैंक को अपना पारिवारिक बैंक बनाएं. एड-ऑन कार्ड के ज़रिए आपके पारिवार के सदस्य प्राथमिक कार्ड पर उपलब्ध सभी सुविधाओं और विशेषताओं का लाभ उठा सकते हैं. एड-ऑन कार्ड पर अर्जित रिवार्ड पॉइंटों को प्राथमिक कार्ड के रिवार्ड पॉइंटों के साथ जोड़ दिया जाएगा जिसे उच्चतर पात्रता के अनुसार रिडीम किया जा सकता है.

ग्राहक, वीसा प्लेटिनम कार्डधारकों को एयरपोर्ट में खरीददारी, होटल, किराए पर कार आदि पर प्रदान किए जानेवाले विशेष ऑफरों के लिए पात्र होंगे. ग्राहक, वीसा द्वारा यात्रा संबंधी सेवाओं के लिए प्रदान की जाने वाली यात्रा दरबान सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. ये ऑफर वीसा द्वारा प्रदान किए जाते हैं और ये वीसा के विवेकानुसार समय-समय पर बिना किसी पूर्व सूचना के परिवर्तन के अधीन होंगे.
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं.
 http://www.visa.co.in/platinum/index.shtml

शुल्क और प्रभार
शुल्क प्रकार प्रभार (राशि रु. /%)
प्रारंभिक शुल्क शून्य
वार्षिक शुल्क – मुख्य कार्ड रु.499
नवीकरण शुल्क शून्य
वार्षिक शुल्क – एड-ऑन कार्ड शून्य
नवीकरण शुल्क – एड-ऑन कार्ड शून्य
परिक्रामी (रिवॉल्विंग) ऋण सुविधा पर ब्याज (प्रति माह) 2.9 %
नकदी अग्रिम लेन-देन शुल्क लेन-देन शुल्क का 2.5% न्यूनतम 300 रु.
नकदी अग्रिम पर ब्याज (प्रति माह) 2.9%
विलंब से भुगतान के लिए शुल्क (प्रत्येक अवसर पर, देय बकाया राशि के आधार पर) रु.100 से कम – शून्य
रु.100 से 500 - रु.100
रु.501 से 5000 - रु.400
रु.5001 से 20K - रु.500
> रु.20001 - रु.750
सीमा आधिक्य प्रभार सीमा आधिक्य का 2.5 %, न्यूनतम 500
चेक वापसी रु.225
स्वतः डेबिट वापसी शुल्क रु.225
बाहरी चेक प्रोसेसिंग शुल्क रु.5000/- तक, शुल्क 25/-.
रु.5000 से अधिक शुल्क 50/-.
नकदी प्रोसेसिंग शुल्क रु.100/-
ड्यूप्लिकेट विवरणी के लिए अनुरोध रु.100
कार्ड रिप्लेसमेंट रु.200
प्रभार स्लिप/ प्रभार वापसी अनुरोध रु.125
ऋण-सीमा की वृद्धि रु.100
विदेशी मुद्रा लेन-देन क्रॉस करेंसी मार्क अप 3.5 %
रिवार्ड रीडेंप्शन शुल्क रु.99/-

उपर्युक्त प्रभारों में सेवा कर शामिल नहीं है.

पात्रता

  • प्राथमिक कार्ड धारक की आयु 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए (स्व-नियोजित व्यक्तियों के लिए 65 वर्ष).
  • एड-ऑन कार्ड धारक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए.
  • भारतीय नागरिक हो
उपर्युक्त पात्रता मानदंड केवल सूचक हैं.
बैंक क्रेडिट कार्ड के आवेदन को स्वीकार अथवा अस्वीकार करने का अधिकार अपने पास सुरक्षित रखता है.

दस्तावेजीकरण

  • पहचान प्रमाण (कोई एक) : मतदाता पहचान पत्र/ पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पैन कार्ड/ आधार कार्ड
  • आवास प्रमाण (कोई एक) : बिजली/ टेलीफोन बिल/ निर्वाचन कार्ड/ पासपोर्ट/ आधार कार्ड
  • आय प्रमाण : पिछले 3 महीने की वेतन पर्ची/ पिछले 3 महीने की बैंक विवरणी/ पिछला आईटी रिटर्न/ फॉर्म 16
  • हाल की तस्वीर
उपर्युक्त सूची केवल सूचक है तथा अपेक्षित दस्तावेज़ मामला दर मामला बदल सकते हैं.
आवेदन कैसे करें

3 आसान चरणों में एस्पायर प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड प्राप्त करें

01. संपर्क में रहो

हमारे फोन बैंकिंग नंबरों पर कॉल करें - टोल फ्री -
1800 425 7600

नॉन-टोल फ्री नंबर -
022 4042 6013
(24x7 सेवा)

02. हमारी शाखा पर जाएँ

नजदीकी शाखा पर जाएँ

नजदीकी शाखा का पता लगाएं
03. कॉल बैक प्राप्त करें

हमारे प्रतिनिधि जल्द से जल्द आपसे संपर्क करेंगे