मोबाइलबैंकिंग

Mobile Banking Banner Mobile Banking Banner

मोबाइलबैंकिंग

मोबाइल बैंकिंग

विश्व-स्तरीय बैंकिंग के लिए आईडीबीआई बैंक में आपका स्वागत है

कारोबार गतिमान है और इसी प्रकार वे लोग भी जो इसे करते हैं. जब आप कहीं आ -जा रहे हैं उस समय आपको बैंकिंग सुविधा का लाभ देने के लिए, आईडीबीआई बैंक अपनी बैंकिंग सुविधा के साथ आपके पास है. इस सुविधा की सहायता से आप अपने बैंक खाते तक पहुंच सकते हैं और विभिन्न बैंकिंग लेन - देन तथा पूछताछ कर सकते हैं.

अब बैंक में बार - बार आने की कोई जरूरत नहीं.अब आपके बैंक का नया पता है आपका मोबाइल !केवल m.idbibank.com टाइप करें और अपने मोबाइल की सुविधानुसार ढेर सारी बैंकिंग सुविधाओं को प्राप्त करें.

ब्राउज़र बैंकिंग - m.idbibank.com

ब्राउज़र बैंकिंग सेवाएं आपके मोबाइल फोन की सुविधानुसार आपके आईडीबीआई खाते (तों) तक पहुँच की सुविधा प्रदान करती हैं. आपके फोन में मौजूदा ब्राउज़र में m.idbibank.com टाइप करें और विभिन्न सेवाओं जैसे खाता शेष, निधि अंतरण, बिल भुगतान, मोबाइल एवं डीटीएच रिचार्ज, चेकबुक अनुरोध आदि को किसी भी स्थान से किसी भी समय एक्सैस करें.

विशेषताएं

ब्राउज़र वर्जन पर निम्नलिखित बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध हैं:

  • खाते व डिमेट पूछताछ
  • बिल भुगतान सेवाएं
  • आईएमपीएस ( तत्काल भुगतान सेवाएं)
  • बैंक से बैंक खातों में निधि अंतरण
  • अन्य बैंक के खाताधारकों के खाते में निधि अंतरण
  • खाता डेशबोर्ड (सभी खातों का विवरण देखना)
  • मोबाइल एवं डीटीएच रिचार्ज.
  • वीजा कार्ड से भुगतान.
  • चेकबुक अनुरोध.
  • चेक भुगतान रोकना