इंपेरियम प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड

IDBI Bank Credit Cards Banner IDBI Bank Credit Cards Banner

इंपेरियम प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड आपको प्रीमियम सेवाएं प्रदान करता है

कार्ड के बारे में

आईडीबीआई बैंक का इंपेरियम प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड वीसा प्लेटफॉर्म पर जारी किया जाने वाला सुरक्षित क्रेडिट कार्ड है. इस कार्ड के जरिए आप अपने सावधि जमा(ओं) के एवज में क्रेडिट कार्ड सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

अधिक जानकारी के लिए 1800 425 7600 (निःशुल्क) अथवा 022 – 4042 6013 (कॉल शुल्क लागू) पर हमारी ग्राहक सेवा से संपर्क करें अथवा आईडीबीआई बैंक की नजदीकी शाखा में जाएं.

क्रेडिट कार्ड वेलकम ई-किट

क्रेडिट कार्ड का डिजिटाइस्ड वेलकम ई-किट, गो ग्रीन पहल-कार्य के प्रति आईडीबीआई बैंक द्वारा किए जा रहे सतत प्रयासों को दर्शाता है. यह ई-किट, डाउनलोड किए जाने वाले पीडीएफ फॉर्मेट में कार्डधारक को कार्ड के प्रयोग, कार्डधारक करार तथा सर्वाधिक महत्वपूर्ण निबंधन एवं शर्तों (एमआईटीसी) के सबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करता है.

कार्ड के प्रयोग संबंधी गाइड
डाउनलोड
कार्डधारक करार
डाउनलोड
सर्वाधिक महत्वपूर्ण निबंधन एवं शर्तें (एमआईटीसी)
डाउनलोड
इंपेरियम क्रेडिट कार्ड संबंधी अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
डाउनलोड
विशेषताएं और लाभ

अपनी सावधि जमा(ओं) के 85% तक की ऋण सीमा का लाभ उठाएं

अपनी ऋण सीमा के 70% तक की उच्चतर नकद आहरण सीमा का लाभ उठाएं.

इंपेरियम प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड आपका राजकोष है. आपके द्वारा शॉपिंग, मूवी, यात्रा आदि पर किए गए 150 के प्रत्येक खर्च के लिए आपको 2 डिलाइट पॉइंट मिलेंगे. अतः अपने इंपेरियम प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड से यथासंभव खरीददारी करें और डिलाइट पॉइंट्स पाएं, जिन्हें विश्व विख्यात ब्रांडों के अत्यंत सम्मोहक ऑफरों के प्रति रिडीम किया जा सकता है. कार्ड के साथ 500 डिलाइट पॉइंट का वेलकम बोनस दिया जाएगा. कार्ड प्राप्त करने की तारीख से 30 दिनों के भीतर अपने इंपेरियम प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड से न्यूनतम 1500 का एकबारगी लेन-देन कर उल्लिखित निःशुल्क डिलाइट पॉइंट पाएं अथवा 30-90 दिनों के बीच उक्त खर्च कर 300 पॉइंट प्राप्त करें.

अपनी खरीददारी पर 48 दिन* तक ब्याज मुक्त ऋण का लाभ उठाएं और अपनी सुविधानुसार अपने भुगतानों का प्रबंध करें. आप कुल बकाया राशि, न्यूनतम बकाया राशि अथवा न्यूनतम बकाया राशि से अधिक किसी अन्य राशि का भुगतान करने के विकल्प का चयन कर सकते हैं.
*अधिक जानकारी के लिए एमआईटीसी का संदर्भ लें.

अपने यूफोरिया क्रेडिट कार्ड के साथ अधिक आज़ादी पाएं. आप इसका प्रयोग भारत में 9 लाख से अधिक मर्चेंटों और विश्व भर में 29 मिलियन से अधिक मर्चेंटों में कर सकते हैं.

क्रेडिट कार्ड खो जाने के मामले में हमारे 24-घंटे ग्राहक सेवा केंद्र 1800 425 7600 (निःशुल्क) / 022 4042 6013 (शुल्क लागू) में तुरंत इसकी रिपोर्ट करें. कार्ड को सभी प्रकार के लेन-देन के लिए तुरंत ब्लॉक कर दिया जाएगा ताकि इसका दुरुपयोग न हो सके. रिपोर्टिंग के बाद किसी कपटपूर्ण लेन-देन से हुई हानि बैंक द्वारा वहन की जाएगी

अपने परिवार के सदस्यों (केवल 18 वर्ष से अधिक आयु वाले सदस्यों के लिए) को एड-ऑन इंपेरियम प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड के गिफ्ट द्वारा आईडीबीआई बैंक को अपना पारिवारिक बैंक बनाएं. एड-ऑन कार्ड के जरिए आपके पारिवार के सदस्य प्राथमिक कार्ड पर उपलब्ध सभी सुविधाओं और विशेषताओं का लाभ उठा सकते हैं. एड-ऑन कार्ड पर अर्जित डिलाइट पॉइंटों को प्राथमिक कार्ड के डिलाइट पॉइंटों के साथ जोड़ दिया जाएगा जिसे उच्चतर पात्रता के अनुसार रिडीम किया जा सकता है.

ग्राहक, इंपेरियम प्लेटिनम कार्डधारकों को एयरपोर्ट में खरीददारी, होटल, किराए पर कार आदि पर प्रदान किए जानेवाले विशेष ऑफरों के लिए पात्र होंगे. ग्राहक, वीसा द्वारा यात्रा संबंधी सेवाओं के लिए प्रदान की जाने वाली यात्रा दरबान सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. ये ऑफर वीसा द्वारा प्रदान किए जाते हैं और ये वीसा के विवेकानुसार समय-समय पर बिना किसी पूर्व सूचना के परिवर्तन के अधीन होंगे.

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं.
http://www.visa.co.in/platinum/index.shtml

शुल्क और प्रभार
शुल्क प्रकार प्रभार (राशि रु. /%)
प्रारंभिक शुल्क* रु.499/-
वार्षिक शुल्क – मुख्य कार्ड (दूसरे वर्ष से) रु.499/-
नवीकरण शुल्क शून्य
वार्षिक शुल्क – एड-ऑन कार्ड* शून्य
नवीकरण शुल्क – एड-ऑन कार्ड* शून्य
परिक्रामी (रिवॉल्विंग) ऋण सुविधा पर ब्याज (प्रति माह) 2.90 %
नकदी अग्रिम लेन-देन शुल्क* लेन-देन शुल्क का 2.5% अथवा न्यूनतम रु.300/-, जो भी अधिक हो.
नकदी अग्रिम पर ब्याज (प्रति माह)* 2.90%
विलंब से भुगतान के लिए शुल्क (प्रत्येक अवसर पर, देय बकाया राशि के आधार पर)* रु.100 से कम – शून्य
रु.100 से 500 - रु.100
रु.501 से 5000 - रु.400
रु.5001 से 20K- रु.500
> रु.20001 - रु.750
सीमा आधिक्य प्रभार * सीमा आधिक्य का 2.5 %, न्यूनतम 500
चेक वापसी* रु.225
स्वतः डेबिट वापसी शुल्क* रु.225
बाहरी चेक प्रोसेसिंग शुल्क* रु.5000/- तक, शुल्क रु.25/-.
रु.5000 से अधिक शुल्क रु.50/-.
कार्ड प्रतिस्थापन* रु.200/-
नकदी प्रोसेसिंग शुल्क* रु.100/-
ड्यूप्लिकेट विवरणी के लिए अनुरोध* रु.100
प्रभार स्लिप/ प्रभार वापसी अनुरोध* रु.125
ऋण-सीमा की वृद्धि* रु.100
विदेशी मुद्रा लेन-देन* लेन-देन राशि के 3.5 % का मार्क अप
रिवार्ड रीडेंप्शन शुल्क रु.99/-
बैलेंस ट्रांसफर शुल्क* बीटी प्रोसेसिंग शुल्क : बीटी राशि का 1.5% अथवा रु. 199, जो भी अधिक हो, ईएमआई के लिए सामान्य ब्याज दर लागू होगी.
कार्ड खाता बंद करने का प्रभार* रु.999, कार्ड जारी होने के एक वर्ष के भीतर बंद करने पर

उपर्युक्त प्रभारों में सेवा कर शामिल नहीं है.

पात्रता :

  • प्राथमिक कार्डधारक और एड-ऑन कार्डधारक की आयु 18 या उससे अधिक होनी चाहिए.
  • इंपेरियम सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड जारी करने की न्यूनतम पात्र सवाधि जमा राशि 20,000/- अथवा इसके बराबर एफसीएनआर जमा-राशि है.
  • इंपेरियम सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड सुविधा का लाभ उठाने के लिए एचयूएफ, अवयस्क, एनजीओ, ट्रस्ट, सोसाइटी, पार्टनर्शिप और निजी एवं सार्वजनिक लि. कंपनियों द्वारा धारित सावधि जमा(एं); तीसरे पक्ष का सावधि जमा(एं); स्वीप-आउट सुविधा वाली एफडी; कर बचत एफडी; और आईएनआर एवं एफसीएनआर (विदेशी मुद्रा) की मिलीजुली एफडी पात्र नहीं है.
  • परिचालन का तरीका – एकल, ‘दोनों में से कोई/ कोई एक/ पहला अथवा जीवित’ और संयुक्त रूप से परिचालित खाते नहीं.
उपर्युक्त पात्रता मानदंड केवल सूचक हैं.
बैंक क्रेडिट कार्ड के आवेदन को स्वीकार अथवा अस्वीकार करने का अधिकार अपने पास सुरक्षित रखता है.

दस्तावेजीकरण:

  • पहचान प्रमाण : पैन कार्ड
  • हाल की तस्वीर
  • विधिवत् निष्पादित जमा(ओं) की पुष्टि (सीओडी)
उपर्युक्त सूची केवल सूचक है तथा अपेक्षित दस्तावेज़ मामला दर मामला बदल सकते हैं.
आवेदन कैसे करें

3 आसान चरणों में इंपेरियम प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड प्राप्त करें

01. संपर्क में रहो

हमारे फोन बैंकिंग नंबरों पर कॉल करें - टोल फ्री -
1800 425 7600

नॉन-टोल फ्री नंबर -
022 4042 6013
(24x7 सेवा)

02. हमारी शाखा पर जाएँ

नजदीकी शाखा पर जाएँ

नजदीकी शाखा का पता लगाएं
03. कॉल बैक प्राप्त करें

हमारे प्रतिनिधि जल्द से जल्द आपसे संपर्क करेंगे