पेविज़ यूपीआई
पेविज़ यूपीआई
“पेविज़” आईडीबीआई बैंक का एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस (यूपीआई) मोबाइल एप्लिकेशन है जो यूपीआई में सहभागी किसी भी बैंक के ग्राहक द्वारा डाउनलोड और उपयोग किया जा सकता है. यह ढेर सारी विशेषताओं के साथ आता है जो आपको आपके दैनिक लेन–देन के लिए नकद रहित भुगतान में आपकी मदद करता है.
पेविज की कुछ मुख्य विशेषताएं नीचे दी गयी हैं:
बहु बैंक खाते लिंक और एक्सैस करना
आईडीबीआई बैंक या यूपीआई में सहभागी बैंक से जुड़े अपने सारे खातों को लिंक और एक्सेस करें तथा इन बैंक खातों में/खातों से सीधे तौर पर भुगतान या पैसों का संग्रहण करें.पैसा भेजना
लाभार्थी के वीपीए/ खाता संख्या और आईएफ़एससी/ क्यूआर कोड का प्रयोग कर पैसा भेजें.पैसे प्राप्त करना
पैसें प्राप्त करने हेतु अपने परिचितों को निवेदन/ अनुस्मारक भेंजें.व्यापारी भुगतान
नवीनतम क्यूआर कोड आधारित ‘पे विज़’ मर्चेंट तकनीक का प्रयोग कर पैसों का भुगतान करेंसुरक्षित भुगतान
बिना किसी संदेह के तत्काल एक क्लिक भुगतान का अनुभव प्राप्त करें. ‘पेविज़’ एनपीसीआई द्वारा प्रमाणित यूपीआई एप्लिकेशन है और एनपीसीआई द्वारा समय-समय पर जारी किये जाने वाले दिशानिर्देशों का अनुपालन करता हैं.लेन-देन की स्थिति देखें
इस एप्प द्वारा किये जाने वाले सारे लेन देन की स्थिति को देखे और किसी भी संव्यवहार से जुड़े संदेहात्मक मुद्दे को उठाएहर समय उपलब्ध
अपने सभी खातों में बैंक और आम छुट्टियों सहित 24x7 एक्सेस और भुगतान करें.