कृषि बैंकिंग समूह

कृषि वित्त योजना – आईडीबीआई बैंक कृषि कारोबार समूह

भारत गाँवों का देश है.प्राचीन कालीन से कृषि और सम्बद्ध कार्य कलाप हमारी ग्रामीण जनता की जीविका का मुख्य स्रोत रहे हैं.यह क्षेत्र जनसंख्या के लगभग 60%लोगों के रोजगार और जीविका के स्रोत उपलब्ध कराता है. इस पृष्ठभूमि को ध्यान में रखते हुए कॉरपोरेट भारत ने कृषि में नये अवसर तलाशने शुरू कर दिये हैं.


आईडीबीआई बैंक लगातार कृषि क्षेत्र को ऋण देने पर जोर देता रहा है.ग्रामीण जनता के सामाजिक-आर्थिक स्तर को ऊंचा उठाने के लिए आईडीबीआई बैंक की कई कृषि योजनाएं हैं जैसे फसल ऋण /किसान क्रेडिट कार्ड,गोदाम रसीद पर वित्त,निवेश ऋण,कृषि स्वर्ण ऋण,दुग्ध व्यवसाय, मुर्गी पालन व्यवसाय जैसे सहयोगी कार्यों के लिए वित्त पोषण, संविदा कृषि आदि.

आईडीबीआई बैंक कृषि कारोबार समूह के लाभ
आईडीबीआई बैंक कृषि कारोबार समूह की विशेषताएं
  • कृषि के लिए आवश्यक उपकरणों के लिए ऋण प्रदान करना
  • भारी मशीनों जैसे पॉवर टिलर्स,ट्रैक्टर्स आदि के लिए ऋण प्रदान करना.
  • गोदाम रसीद पर ऋण प्रदान करना.
  • सिंचाई सुविधाओं के विस्तार, पम्प सेट लगा कर पानी निकालने, कुओं / बोर वेल के लिए ऋण

    बीजों, उर्वरकों, जंतुनाशकों आदि के व्यापारियों और वितरकों को ऋण
  • कैसे आवेदन करें

    कृषि वित्त के लिए आवेदन करना चाहते हैं. ऑनलाइन आवेदन करें अथवा फोन बैंकिंग नंबर पर फोन करें अथवा हमारी नज़दीकी शाखा में आएं.