कॉरपोरेट पेरोल खाता एफएक्यू
आम तौर पर पूछे जाने वाले प्रश्न
आईडीबीआई वेतन खाते से आप कई सेवाओं और सुविधाओं जैसे ज़ीरो बेलेन्स बचत खाता सुविधा, प्रतिपूर्ति खाता तथा डेबिट-सह-एटीएम कार्ड, चेकबुक, ओम्नीपे जैसी मुफ्त सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.
जी नहीं. यह सही है कि आईडीबीआई वेतन खाता एक प्रकार से व्यक्तिगत खाता है, फिर भी इसे व्यक्तिगत रूप से नहीं खोला जा सकता. इसके लिए व्यक्ति के नियोक्ता व बैंक के बीच एक करार होता है और नियोक्ता को वेतन खाते के प्रोग्राम में हस्ताक्षर करने होते हैं.
- कंपनी द्वारा पहचान (इंट्रोडक्शन) (प्राधिकृत हस्ताक्षरी की मोहर व हस्ताक्षर)
- पैन कार्ड की फोटोकॉपी
- पते का प्रमाण (केवल तब जब आवेदक ने पत्राचार का पता कॉरपोरेट के पते से भिन्न, निजी दिया हो)
जी नहीं.पहचान नियोक्ता को ही करनी होगी.
जी नहीं. वेतन खाता ग्राहक होने के नाते आपको न्यूनतम बैलेंस के नियम में छूट होगी. यह ज़ीरो बैलेंस खाता होगा.
जी हाँ. इसके लिए पृथक् खाता खोलना होगा, जिसे आपके मुख्य वेतन खाते से लिंक किया जा सकेगा.
आप इंटरनेट बैंकिंग से निम्नानुसार संव्यवहार कर सकते हैं
- खाता प्रबंधन
- खाता बैलेंस देखना
- जमा व ऋण खाते देखना
- खाते का विवरण डाउनलोड करना
- चेक की स्थिति देखना
- डीमैट अकाउंट संबंधी जानकारी
- धारिता विवरण
- डीमैट विवरण निकालना
- बिलिंग विवरण देखना
- फुल ट्रांज़ेक्शनल लेवल
- निधि अंतरण
- उपयोगिता बिल भुगतान
फोन बैंकिंग के माध्यम से आप चौबीसों घंटे बैंकिंग सेवाओं के संपर्क में रहते हैं. वेतन खाते के साथ ऑफर की गई फोन बैंकिंग सेवा से आप निम्न लाभ उठा सकते हैं
- बैलेंस पूछताछ
- आपके डीमैट खातों का विवरण
- एटीएम / डेबिट कार्ड खोने की सूचना देना
- चेक की स्थिति
- चेकबुक हेतु अनुरोध
- भुगतान रोकने संबंधी अनुरोध
- फिक्स्ड डिपॉज़िट खोलना
- उपयोगिता बिल भुगतान
- अन्य बैंक खातों में निधियों का अंतरण
- डायल करके ड्राफ्ट बनवाना
जी हाँ, आप अपनी पत्नी / पति या अपने रिश्तेदार (रक्तसंबंधी) के साथ उनका पहचान का प्रमाण देते हुए संयुक्त खाता खोल सकते हैं.
जब तक आप अपनी कंपनी में कार्यरत हैं, तथा वेतन आपके खाते में जमा हो रहा हो, आपको आईडीबीआई की सेवाएं मिलती रहेंगी.
आपको किसी भी आईडीबीआई शाखा में लिखित आवेदन देना होगा.
जी हाँ. वेतन खाताधारक के लिए किसी भी शाखा से बैंकिंग (एनी ब्रांच बैंकिंग) सुविधा एक निश्चित सीमा तक निःशुल्क उपलब्ध है. (इसके लिए प्रभारों की अनुसूची देखें॰)
वेतन खाताधारकों के लिए आईडीबीआई के लोकेशन पर डिमांड ड्राफ्ट एक निश्चित सीमा तक निःशुल्क जारी किए जाते हैं.
डेबिट कार्ड आईडीबीआई वेतन खातेदारों को पहले साल निःशुल्क जारी किए जाते हैं.
पहले साल कुछ नहीं. बाद में लागू दरों पर.
जी हाँ, आप खोल सकते हैं. आईडीबीआई वेतन खाते वाले ग्राहकों को पहले साल एएमसी शुल्क से छूट रहेगी.
यदि आप मौजूदा कंपनी से इस्तीफा देते हैं, तो आपसे अनुरोध है कि अपना ज़ीरो बैलेंस कॉरपोरेट वेतन खाता बंद करवाकर इसे सुपर सेविंग अकाउंट में तब्दील करवा लें ताकि आप बैंक की योजनाओं व सेवाओं का लागू सेवा शुल्क पर लाभ उठा सकें. सुपर सेविंग अकाउंट की सुविधाएं जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.