वैयक्तिक ऋण एफएक्यू

वैयक्तिक ऋण पर प्रश्न- आईडीबीआई बैंक वैयक्तिक ऋण एफएक्यू

आपके लिए आईडीबीआई बैंक वैयक्तिक ऋण पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

अप्रश्नत्याशित वित्तीय तंगी/ क्रेडिट कार्ड की महंगी निधि से बचने के लिए॰ आईडीबीआई बैंक से आप घरेलू समान खरीदी, बच्चों की शिक्षा, अस्पताल में चिकित्सा के लिए भर्ती होने पर या अन्य कोई शीघ्र भुगतान के लिए वैयक्तिक ऋण ले सकते हैं॰ निधियों का उद्दिष्ट उपयोग अनुबद्धित नहीं हैं॰ आवास ऋण की मार्जिन निधि की आवश्यकता के लिए भी वैयक्तिक ऋण हेतु आवेदन किया जा सकता है॰

ईएमआई का अर्थ है समीकृत मासिक किश्तें जिसमें मूलधन एवं ब्याज शामिल है॰ हमारे साथ आपके बचत खाते को नामे करने का स्थायी अनुदेश देकर, ईएमआई द्वारा आप अपने ऋण का भुगतान कर सकते हैं॰ ईएमआई की वसूली प्रत्येक महीने की एक पूर्वनिर्धारित तारीख को की जाती है॰

ऋण आवेदन के साथ आपको पहचान पत्र एवं निवास का प्रमाण, अद्यतन सैलेरी विवरण, फॉर्म 16, पिछले 6 महीने के बैंक विवरण देने होंगे॰ ऋण आवेदन पूर्णतया भरा हुआ हो तथा आपको वैयक्तिक ऋण आवेदन फॉर्म पर निर्दिष्ट स्थान पर एक फोटो भी चिपकाना है॰

ब्याज की गणना घटते शेष पर पूर्वनिर्धारित ब्याज दर के आधार पर की जाती है. यह ऋण खाते से मासिक अंतराल जैसे कि महीने के आखिर में काटी जाती है.

वर्तमान ब्याज दर के लिए कृपया आईडीबीआई बैंक की नजदीकी शाखा में जाएँ॰

सैलरी (वेतन) वर्ग के व्यक्ति जिनका सैलेरी खाता आईडीबीआई बैंक की किसी शाखा में हो आईडीबीआई बैंक से वैयक्तिक ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं॰ सैलेरी प्राप्त व्यक्ति जिनका बैंक के साथ बचत खाता हो अर्थात बैंक के साथ 3 वर्ष के देयता संबंध हों अथवा प्रिफर्ड ग्राहक जिनके हमारे साथ एक वर्ष के बैंकिंग संबंध हों॰

आईडीबीआई बैंक से वैयक्तिक ऋण के निम्नलिखित फायदे हैं:

  • आकर्षक ब्याज दर
  • ब्याज प्रभार दैनिक घटते शेष पर
  • वैयक्तिक सेवाएँ एवं शीघ्रतम दस्तावेजीकरण
  • ऋण बीमा के लिए उधारकर्ता से कोई बीमा शुल्क नहीं
  • न्यूनतम : 25,000/- रुपये
  • अधिकतम : 5,00,000/- रुपये

पात्रता, निवल समायोजित आय (एनएआई) तथा आय के स्थायी दायित्व (एफओआईआर) आदि के आधार पर निकाली जाती है॰ इसका उद्देश्य यह है कि आप अपने ऋण की ईएमआई का भुगतान अपने मासिक परिवार खर्चों में कटौती किए बिना कर सकें॰

भुगतान अवधि :
  • सैलेरी खाता धारक: 12-36 महीने
  • सैलेरी जमा के बिना बचत बैंक खाता: 12-24 महीने

हमेशा यह बेहतर रहता है कि आप पूर्वनिर्धारित तारीख को आईडीबीआई बैंक के साथ सैलेरी/बचत खाते को नामे करने का स्थायी अनुदेश/अधिदेश देकर, ईएमआई द्वारा अपने ऋण का भुगतान करें॰