गोल्ड डेबिट-कम-एटीएम कार्ड
कार्ड के बारे में
आईडीबीआई बैंक गोल्ड डेबिट कार्ड एक ऐसा कार्ड है जो एटीएम से 75,000 रुपये तक के आहरण और शॉपिंग प्रतिष्ठानों से उसी राशि तक के दोनों ऑनलाइन व ऑफलाइन लेनदेनों की सुविधा प्रदान कर आपकी जीवनशैली को सुखमय बनाता है.
आईडीबीआई बैंक गोल्ड डेबिट-सह-एटीएम कार्ड के लाभ:
आईडीबीआई बैंक गोल्ड डेबिट-सह-एटीएम कार्ड ढेर सारे लाभों और आकर्षक ऑफरों से भरा हुआ है.
- शून्य देयता
- ऑनलाइन शॉपिंग
- गोल्ड डेबिट कार्ड पर विशेष ऑफ़र
- बीमा सुरक्षा
कार्ड की विशेषताएं
यह वीसा और मास्टरकार्ड दोनों ही प्लेटफॉर्म पर जारी किया जाता है. गोल्ड कार्ड का प्रयोग निम्न स्थानों पर किया जा सकता है:
स्थान | देशी | अंतर्राष्ट्रीय | लेनदेन |
---|---|---|---|
आईडीबीआई बैंक के सभी एटीएम | 1600 से अधिक | लागू नहीं | सभी एटीएम लेनदेनों के लिए |
साझा नेटवर्कवाले एटीएम | 1 लाख से अधिक | 18 लाख | शेष राशि की पूछताछ और नकद आहरण |
वाणिज्यिक प्रतिष्ठान | 5.50 लाख | 29 मिलियन | खरीदारी के लिए |
गोल्ड डेबिट-कम-एटीएम कार्ड का प्रयोग भारत व दुनिया भर में वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों से खरीदारी करने व एटीएम से स्थानीय नकदी निकालने के लिए किया जा सकता है. ग्राहक का खाता रुपयों में नामे किया जाता है. खाते के विवरण में सभी लेनदेन भारतीय रुपयों में ही दर्शाए जाते हैं और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के ब्योरे दिये जाते हैं.
ग्राहक को डेबिट कार्ड से खर्च किए गए प्रत्येक 100 रु. के लिए एक लॉयल्टी प्वाइंट मिलेगा. ग्राहक प्रत्येक लॉयल्टी प्वाइंट के बदले अपने खाते में 0.25 रुपया नकद जमा करवा सकते हैं लॉयल्टी प्वाइंट भुनाने के लिए एक चक्र में कम-से-कम 200 लॉयल्टी प्वाइंट जमा होने चाहिए.
1 सितंबर 2011 से आप आईडीबीआई बैंक डेबिट कार्ड से किए गए म्युचुअल फंड भुगतान, सरकारी कर भुगतान, बीमा प्रीमियम के भुगतान और शैक्षणिक संस्थाओं को किए गए भुगतान पर लॉयल्टी प्वाइंट अर्जित नहीं कर सकेंगे.
दावा अस्वीकरण : लॉयल्टी प्वाइंट रिवार्ड संरचना तथा विभिन्न वाणिज्यिक श्रेणियों के लिए लॉयल्टी प्वाइंट देने में समय-समय पर संशोधन हो सकते हैं.
गोल्ड कार्ड से किए गए लेनदेन पर पेट्रोल सरचार्ज से छूट मिलेगी. सरचार्ज पर छूट गोल्ड कार्ड पर किए गए केवल 400/- रुपये से 2000/- रुपये तक के लेनदेन पर ही लागू होगी.
ग्राहक एक दिन में 75,000/- रुपये तक नकद निकाल सकते हैं और 75,000/- रुपये तक की खरीद कर सकते हैं.
गोल्ड डेबिट कार्ड का प्रयोग शॉपिंग, एयर/ रेल/सिनेमा टिकट की बुकिंग तथा जनोपयोगी सेवाओं संबंधी बिल का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए किया जा सकता है.
खोए हुए / जाली कार्ड पर 2,00,000/- रुपये तक की बीमा सुरक्षा के अलावा आपको निम्नलिखित बीमा सुरक्षा भी प्राप्त होंगी.
व्यक्तिगत दुर्घटना कवर : 5 लाख रुपये
चेक्ड बैगेज खो जाना : 50,000/- रुपये
खरीदारी सुरक्षा (परचेस प्रोटेक्शन) : 20,000/- रुपये
घरेलू सामान की आगजनी व चोरी : 50,000/- रुपये
1 जुलाई 2013 से बीमा दावे तभी स्वीकार किए जाएंगे और उन पर कार्रवाई की जाएगी जब घटना की तारीख से 3 महीने पहले डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर कम से कम 2 लेनदेन किए गए हों.
हम अपने गोल्ड डेबिट कार्ड धारकों को छूट उपलब्ध कराने के लिए समय-समय पर कई व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से गठजोड़ करते रहते हैं. ग्राहक इन वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों से कार्ड के ज़रिए ख़रीदारी करते समय इस आकर्षक छूट का लाभ उठा सकते हैं.
आपको गोल्ड डेबिट कार्ड पर किए गए लेनदेन पर तुरंत एसएमएस अलर्ट प्राप्त होगा.
चालू खातों पर जारी डेबिट कार्डों के लिए कोई लॉयल्टी प्वाइंट नहीं दिए जाएंगे.
1 फरवरी 2013 से बैंक ने आपके डेबिट कार्ड द्वारा खरीदारी संबंधी किए गए लेनदेनों पर अर्जित लॉयल्टी प्वाइंट के लिए भुनाई जानेवाली नकद राशि में परिवर्तन किया है. तथापि, लॉयल्टी प्वाइंट की गणना में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. प्वाइंट भुनाने का संशोधित ढांचा निम्नानुसार है:
डेबिट कार्ड के प्रकार | प्रति लॉयल्टी प्वाइंट मौजूदा भुगतान | प्रति लॉयल्टी प्वाइंट संशोधित भुगतान - 01 फरवरी 2013 से प्रभावी |
---|---|---|
वीसा क्लासिक इंटरनेशनल, मास्टर कार्ड इंटरनेशनल क्लासिक, , बींग मी, वूमेन्स, किड्स, मैजिक कार्ड | Rs. 0.75 | Rs. 0.25 |
वीसा गोल्ड डेबिट कार्ड और मास्टर कार्ड गोल्ड डेबिट कार्ड | Rs. 1 | Rs. 0.25 |
वीसा प्लेटिनम डेबिट कार्ड | Rs. 1 | Rs. 0.50 |
आवेदन कैसे करें
2 आसान चरणों में गोल्ड डेबिट-कम-एटीएम कार्ड प्राप्त करें
01. संपर्क में रहो
हमारे फोन बैंकिंग नंबरों पर कॉल करें - टोल फ्री -
1800-209-4324
1800-22-1070 (24x7 सेवा)