अकाउंट अलर्ट के प्रकार

Account Alerts banner Account Alerts banner

अकाउंट अलर्ट के प्रकार

अकाउंट अलर्ट के प्रकार

आप अपना अकाउंट अलर्ट अपनी आवश्यकता के अनुसार तय कर सकते हैं अथवा आप सभी प्रकार के अलर्ट का चयन कर सकते हैं ताकि आप हर वक्त अपने खाते में हो रहे कार्यकलापों से अवगत रहें.

राशि क्रेडिट और डेबिट अलर्ट
यदि आपके खाते में 5000 रु. से अधिक राशि डेबिट अथवा क्रेडिट की जाती है तो हम तुरंत आपको लेन-देन का अलर्ट भेजेंगे. आप अपनी आवश्यकतानुसार क्रेडिट / डेबिट अलर्ट राशि को 5,000 से 50,000 रु. के बीच निर्धारित भी कर सकते हैं.

वेतन जमा अलर्ट
आपने बैंक खाते में वेतन जमा होने पर तुरंत अपडेट पाएं. यह सुविधा पाने के लिए आपको हमारे साथ कॉरपोरेट वेतन खाता रखना होगा.

साप्ताहिक खाता शेष अलर्ट
प्रत्येक सप्ताह के आरंभ में अपने खाते की शेष राशि की अद्यतन जानकारी प्राप्त करें. यह अलर्ट प्राप्त करने के लिए आपको विगत सप्ताह में कम से कम एक लेन-देन करना होगा.

चेक वापसी अलर्ट
आपके द्वारा जाम किया गया चेक स्वीकार न किए जाने की स्थिति में हम आपको इस संबंध में तुरंत सूचित करेंगे, ताकि आप तत्काल कोई सुधारात्मक उपाय कर सकें.

उपभोक्ता बिल भुगतान अलर्ट
स अलर्ट का चयन करने पर भुगतान की देय तारीख से पहले ही आपको उपभोक्ता बिल संबंधी अनुस्मारक भेजे जाएंगे. यह सुविधा केवल पंजीकृत बिल प्रस्तुतकर्ता के लिए उपलब्ध है. यदि आप पंजीकृत बिल भुगतान प्रयोक्ता नहीं हैं तो कृपया आज ही अपनी नजदीकी शाखा से संपर्क करें अथवा www.idbibank.com पर जाएं और ऑनलाइन पंजीकरण कारवाएं.

भुगतान रोकें पुष्टीकरण अलर्ट चेक भुगतान रोकने के लिए जारी आदेश के विषय में आपको अनुदेश की प्रोसेसिंग के साथ ही पुष्टीकृत किया जाएगा.