एनआरआई के लिए डीमैट खाते की विशेष शर्तें - एनआरआई के लिए आईडीबीआई बैंक डीमैट खाते की विशेष शर्तें
शेयरों के प्रकार और रिज़र्व बैंक के अनुमोदन संबंधी आवश्यकता
एनआरआई के लिए अन्य दस्तावेज
- रिज़र्व बैंक के अनुमोदन की प्रति
- मुख्तारनामा (पॉवर ऑफ अटर्नी), यदि कोई हो, की एक विधिवत् सत्यापित प्रति
- यदि खाता मुख्तारनामा धारक द्वारा खोला जाता है तो मुख्तारनामा धारक के हस्ताक्षर का सत्यापन और मुख्तारनामे को समनुदेशित करने के लिए अनिवासी भारतीय का एक पत्र दिया जाए जिसमें मुख्तारनामे पर हस्ताखर को प्रमाणित किया जाए तथा इस आशय का वचनपत्र दिया जाए कि जब कभी भी मुख्तारनामे को वापस लिया जाता है तो इसकी अग्रिम सूचना बैंक को दी जाएगी.
- मुख्तारनामे की एक विधिवत् सत्यापित प्रति अथवा कंपनी द्वारा दी गई मुख्तारनामा पंजीकरण संख्या ऐसे अनिवासी भारतीय द्वारा प्रस्तुत प्रत्येक डीआरएफ के साथ दी जानी चाहिए.
- खाता खोलने के फॉर्म में विदेश के पते का उल्लेख अनिवार्य है.
- इसके साथ-साथ प्रभारों को डेबिट करने के लिए एनआरओ खाता खोला जा सकता है. साथ ही, एक आहरण प्राधिकार पत्र प्रस्तुत किया जाना चाहिए.