लघु कारोबार के लिए क्रेडिट कार्ड – आईडीबीआई बैंक एसएमई क्रेडिट कार्ड

अवलोकन

आईडीबीआई बैंक – लघु उद्यमी क्रेडिट कार्ड (एलयूसीसी)

आईडीबीआई बैंक की एलयूसीसी योजना अति लघु और लघु वैयक्तिक इकाइयों, खुदरा व्यापारियों, कारीगरों और ग्रामीण उद्योगों, व्यावसायिकों व स्व-नियोजित व्यक्तियों की श्रेणी में आने वाले उन मौजूदा उधारकर्ताओं के लिए है,जिनका बैंक के साथ लेन-देन विगत तीन वर्ष से संतोषप्रद रहा हो.

योजना की मुख्य बातें निम्न तालिका में दी गई हैं :
पात्र क्षेत्र
विगत 3 वर्ष से बैंक के साथ संतोषजनक कारोबार करने वाले सभी मौजूदा ग्राहक
सुविधा
ओवरड्राफ्ट / ओपन कैश क्रेडिट के रूप में केवल कार्यशील पूंजी
उद्देश्य
ऊपर उल्लिखित उधारकर्ताओं की ऋण आवश्यकताएं पूरी करने के लिए
ऋण राशि
प्रति उधारकर्ता अधिकतम Rs. 10 लाख रुपये
अवधि / वैधता
मांग पर चुकौती , तथापि सीमा 3 वर्ष की अवधि क लिए वैध रहेगी
मूल्य निर्धारण
ब्याज दर बैंक की आधार दर तथा रेटिंग से सम्बद्ध
प्रतिभूति
विक्रेय माल, प्राप्य राशियों, मशीनरी, ऑफिस उपकरण आदि का विनिर्दिष्ट सीमा के लिए दृष्टिबंधक
मार्जिन                              
25%