एनआरआई बैंकिंग सेवाएं

एनआरआई बैंकिंग सेवाएं, एनआरआई खाता – आईडीबीआई बैंक एनआरआई सेवाएं

विश्वस्तरीय बैंकिंग के लिए आईडीबीआई बैंक में आप का स्वागत है. एनआरआई (अनिवासी भारतीय) होने के नाते और कुछ खास फायदों और सुविधाओं के हकदार होने के नाते विश्व स्तर की अपेक्षा करना स्वाभाविक है - चाहे वह बैंकिंग हो अथवा कोई अन्य सेवा. आईडीबीआई बैंक एनआरआई बैंकिंग में आपका स्वागत है, जहां आपको खास माना जाता है और आपकी आवश्यकताओं को विशिष्ट समझा जाता है. हालांकि आईडीबीआई में हम आपको आधारभूत एनआरआई बैंकिंग उत्पाद जैसे नॉन रेसीडेंट रुपी चेकिंग अकाउंट, नॉन रेसीडेंट रुपी टर्म डिपॉजिट और फॉरेन करेंसी नॉन रेसीडेंट डिपॉजिट ऑफर करते हैं, पर हम समझते हैं कि आपकी जरूरतें व्यापक हैं. अतः हम आपको ऐसे अनुभवी बैंकिंग स्टाफ की सेवाएं उपलब्ध कराते हैं जो आपके सवालों का समाधान करे और आपको मूल्य वर्धित (वेल्यू एडेड) सेवा प्रदान कर सके. हमारी वेल्यू एडेड सेवाओं के अंतर्गत हम न केवल ऑनलाइन कर एवं विदेशी मुद्रा से जुड़ी आपकी चिंताओं का समाधान करते हैं, बल्कि यह जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा समय समय पर जारी खासकर फेमा दिशानिर्देशों के अनुरूप दी जाती है. हमारा इंटरनेशनल डेबिट कार्ड इस प्रकार तैयार किया गया है कि आप किसी भी एटीएम से हमारे पास रखी निधियों को निकाल सकें और दुनिया भर के किसी भी मर्चेन्ट प्रतिष्ठान से आसानी से खरीदारी कर सकें.

आप अपने खाते से भारत में आईडीबीआई की किसी भी शाखा में मौजूद आपके परिवार सदस्य के खाते में राशि अंतरित करने के लिए हमारी एडवांस फंड ट्रांसफर सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. हमारी अन्य सेवाएँ हैं - निशुल्क नामांकन एवं मैंडेट सुविधा. इसके जरिए आपके द्वारा प्राधिकृत आपके परिवार के सदस्य बिना किसी झंझट के आपका खाता परिचालित कर सकेंगे. हम हाई एंड समाधान उपलब्ध कराते हैं जैसे उच्च प्रतिफल देने वाले विदेशी मुद्रा उत्पाद, म्युचुअल फंड एवं बीमा .


हमारे एनआरआई केंद्रित बैंकिंग समाधान की और जानकारी के लिए निम्नलिखित लिंक देखें

1.  जमा (डिपॉजिट) योजनाएं

       खातों के प्रकार

       जमा पर ब्याज दर

       खाता खोलने की प्रक्रिया

       इंस्टा ऑनलाइन अकाउंट

2. विप्रेषण सुविधाएं

3. पोर्टफोलियो निवेश योजना

अधिक जानकारी के लिए  nri@idbi.co.in पर लिखें और हम आप से शीघ्र सम्पर्क करेंगे अथवा हमारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए हमारी नज़दीकी शाखा से सम्पर्क करें .