सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005
दस्तावेजों की उन श्रेणियों के विवरण जो बैंक द्वारा धारित हैं अथवा इसके नियंत्रण के अधीन हैं
बैंक द्वारा धारित विभिन्न दस्तावेज इसके कारोबारी परिचालनों से संबद्ध होते हैं. ये नीतियाँ, नियम व विनियम, परिपत्र, कार्यालय आदेश, आंतरिक मैनुअल आदि हैं. इनमें ग्राहक द्वारा प्रस्तुत कागज़ पत्र और दस्तावेज़ आदि भी शामिल हैं.
ऐसे दस्तावेजों की कई श्रेणियां हैं, जैसे-
नियम, विनियम, कार्यालय आदेश और परिपत्र
आंतरिक मैनुअल व नीतिगत अभिकथन*
प्रशासनिक अनुदेश*
व्यय के लिए लेखा-परीक्षा रजिस्टर*
कैश बुक, चेक भुगतान व प्राप्तियां, चेक बुक निर्गमन, निवेश रजिस्टर, आवक-जावक रजिस्टर, वेतन-लेखा परीक्षा रजिस्टर, डीडी व एफएडी रजिस्टर, टीडीएस रजिस्टर, बिल रजिस्टर आदि के रूप में रिकॉर्ड व रजिस्टर.
कार्मिक फाइलें*
अंतर-विभागीय / अंतर-कार्यालयीन पत्राचार*
बैंक द्वारा प्रकाशित सामग्री
बोर्ड व विभिन्न समितियों की बैठकों की कार्यसूची व कार्यवृत्त आदि*.
बैंक द्वारा धारित प्रतिष्ठानों व संपत्तियों से संबद्ध रिकॉर्ड एवं वित्तीय लेखा रिकॉर्ड*
प्राधिकारी द्वारा समय-समय पर यथा विनिर्दिष्ट अन्य दस्तावेज
(* से चिह्नित दस्तावेज व्यावसायिक विश्वास के हैं व केवल आंतरिक प्रयोग के लिए हैं)