सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005
अपने एक भाग के रूप में अथवा परामर्श के प्रयोजन के लिए गठित दो अथवा दो से अधिक व्यक्तियों को शामिल करने वाले बोर्डों, परिषदों, समितियों और अन्य निकायों की सूची तथा क्या उन बोर्डों, परिषदों, समितियों और अन्य निकायों की बैठकें आम जनता के लिए खुली हैं अथवा ऐसी बैठकों के कार्यवृत्त आम जनता के लिए उपलब्ध हैं.
बोर्ड व बोर्ड स्तरीय चौदह समितियों में से प्रत्येक की संरचना और कार्यों पर संक्षिप्त लेख को देखने के लिए यहाँ क्लिक करें.
कंपनी अधिनियम, 1956 के प्रावधानों के अनुसार, बोर्ड की कार्यवृत्त और बोर्ड स्तर समितियों की बैठकों के कार्यवृत्त आम जनता के लिए उपलब्ध नहीं हैं.
ये दस्तावेज़, कंपनी अधिनियम, 1956 के प्रावधानों के अनुसार निदेशकों और सांविधिक / नियामिक निकायों के निरीक्षण के लिए उपलब्ध हैं.