सबका बचत खाता (केवाईसी में छूट)
अवलोकन
आईडीबीआई बैंक पेश करता है सबका बचत खाता (केवाईसी में छूट)- एक ऐसा बचत खाता जो वाकई सभी के लिए बना है. इसका स्वरूप बिल्कुल प्रारंभिक है और वित्तीय समावेशनवाली बैंकिंग के लिए यह शून्य शेष वाला खाता है.
खाते के फायदे
- नि:शुल्क इंटरनेशनल डेबिट सह एटीएम कार्ड
- ◦आपके खाते में किसी भी लेनदेन के लिए एसएमएस और ईमेल अलर्ट
- ◦ईमेल द्वारा नि:शुल्क समेकित मासिक खाता विवरण
- ◦फोन बैंकिंग एवं एटीएम के ज़रिए नि:शुल्क डुप्लीकेट विवरण
विशेषताएं और लाभ
डेबिट सह एटीएम कार्ड और चेकबुक
- अनुरोध पर एटीएम सह डेबिट कार्ड (नि:शुल्क) और चेक बुक पाएं. कार्ड से आप आईडीबीआई बैंक के एटीएम पर लेनदेन कर सकते हैं और रिटेल आउटलेट्स पर खरीदारी कर सकते हैं. वहीं चेकबुक से आपको अन्य बैंकिंग लेनदेन करने में सहायता मिलेगी.
अपने खाते तक पहुँचने के कई तरीके
- अब आपको बार-बार बैंक जाने की जरूरत नहीं है. हमारी खास सेवाओं जैसे फोन बैंकिंग , एसएमएस बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग के ज़रिए आप कहीं से भी, किसी भी समय अपने खाते तक पहुंच सकते हैं.
इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर के लिए कोई प्रभार नहीं
- अब आपको ऑनलाइन एनईएफटी लेनदेनों के लिए कोई प्रभार नहीं देना होगा. साथ ही, आप शाखा से 1 लाख रुपये तक के एनईएफटी लेनदेन नि:शुल्क कर सकते हैं.
किसी भी शाखा (मूल और मूल से इतर शाखा) में नकदी जमा के लिए कोई प्रभार नहीं
- अब आपको किसी भी शाखा में नकदी जमा के लिए किसी प्रकार का प्रभार नहीं देना होगा.
आवेदन कैसे करें
3 आसान चरणों में सबका बचत खाता (केवाईसी में छूट) प्राप्त करें
01. संपर्क में रहो
हमारे फोन बैंकिंग नंबरों पर कॉल करें - टोल फ्री -
1800-209-4324
1800-22-1070 (24x7 सेवा)
03. कॉल बैक प्राप्त करें
हमारे प्रतिनिधि जल्द से जल्द आपसे संपर्क करेंगे