बॉयो गैस संयंत्र
अवलोकन
ऊर्जा के बढ़ते हुए संकट को ध्यान में रखते हुए ऊर्जा के नए तथा पुनः नवीकरणीय स्रोतों का विकास करने की आवश्यकता है. सरकार द्वारा इसी प्रयोजन के लिए राष्ट्रीय बायोगैस विकास कार्यक्रम का कार्यान्वयन किया गया था. स्टील गैसहोल्डर के बायोगैस चैम्बरों के निर्माण के साथ-साथ अटैच्ड शौचालय के निर्माण के लिए वित्तपोषण की सिफारिश की जाती है. कई एजेंसियां जैसेकि जिला परिषद (जेडपी) / राज्य सरकार / केद्र सरकार सहायता राशि प्रदान करती हैं जिसे ऋण हेतु मार्जिन के रूप में माना जाता है.