भूमि विकास
अवलोकन
भूमि विकास का उद्देश्य बंजर/ऊसर या अनुपजाऊ भूमि को उपजाऊ में बदलना है. इसमें भूमि को समतल बनाना, उसे सुधार कर कृषि योग्य बनाना आदि शामिल है. कोई भी किसान जिसका चुकौती रिकॉर्ड अच्छा हो, इस योजना के अधीन पात्र होगा. ऋण की राशि का निर्धारण इंजीनियर द्वारा प्रदत्त, सरकारी-अनुसूचित दर के अनुसार प्रमाणित अनुमान के आधार पर होगा.