गोदाम सुविधाओं के निर्माण एवं उन्हें चलाने के लिए ऋण
अवलोकन
बैंक एकल किसानों, सार्वजनिक एवं निजी लिमिटेड कंपनियें, एपीएमसी, डीलर, व्यापारियों को गोदाम सुविधाओं के निर्माण एवं उन्हें चलाने (वेयरहाउस, मार्किट यार्ड्स , गोडाउन एवं सिलोज़) जिनमें कृषि उत्पादन / उत्पाद को संभाल कर रखने के लिए निर्मित की जाने वाले कोल्ड स्टोरेज़ इकाइयां, चाहे वे किसी भी स्थान पर हों , शामिल हैं ; के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करता है.
ऋण के लिए कौन पात्र है ?
किसान, किसान समूह, गैर सरकारी संगठन (एनजीओ), उत्पादकर्ता संघ, सहभागी / स्वामित्व फर्म, निजी एवं सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियां, निगम, कोऑपरेटिव, एपीएमसी, मार्केटिंग बोर्ड/ समितियां.
ऋण की राशि
न्यूनतम : 1 लाख रुपए ; अधिकतम : 20 करोड़ रुपए.
अवधि
दो वर्ष की अधिकतम अधिस्थगन अवधि सहित 9 वर्ष तक