कृषि क्लीनिक एवं कृषि कारोबार केंद्र (एसीएबीसी)

कृषि क्लीनिक एवं कृषि कारोबार केंद्र (एसीएबीसी)

अवलोकन

बैंक कृषि अथवा उससे संबंधित जैसे बागबानी, वानिकी , डेरी, प्रौद्योगिकी, पशु चिकित्सा एवं मछली पालन विषय में , प्रतिष्ठित राज्य सरकार / केद्र सरकार से प्रमाणित स्नातकों को , एग्री क्लीनिक (एसी) एवं कृषि कारोबार केंद्र (एबीसी) स्थापित करने के लिए आवधिक ऋण प्रदान करता है.

ऋण के लिए कौन पात्र है ?

कृषि एवं सम्बद्ध कार्यकलापों में स्नातक जो मैनेज - मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थाओं (एमआरटीआई) द्वारा प्रशिक्षित हों और कृषि क्लीनिक एवं कृषि कारोबार केंद्र स्थापित करना चाहते हों.

ऋण की राशि

  • व्यक्ति: न्यूनतम 2 लाख और अधिकतम 10 लाख रुपए
  • व्यक्ति समूह : प्रति व्यक्ति न्यूनतम 2 लाख रुपए और अधिकतम 10 लाख रुपए किंतु समग्र ऋण सीमा 50 लाख रुपए

अवधि

अवधि 5 से 10 वर्ष (2 वर्ष की अधिकतम अधिस्थगन अवधि सहित)

अब आप आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं
आवेदन फॉर्म

डाउनलोड