कार्ड से कार्ड
कार्ड से कार्ड अंतरण
आईडीबीआई बैंक की विश्वस्तरीय बैंकिंग में आपका स्वागत है
आईडीबीआई बैंक ने वीसा के साथ मिलकर कार्ड से कार्ड भुगतान सेवा शुरू की है, जिसके द्वारा आप अपने वीसा क्रेडिट कार्ड बिलों का आसान, सुविधाजनक, तेज तथा सुरक्षित तरीके से भुगतान कर सकते हैं. इस सुविधा का लाभ आईडीबीआई बैंक के सभी डेबिट कार्ड धारक भारत में किसी भी बैंक द्वारा जारी वीसा क्रेडिट कार्ड के बिल अदा करने के लिए उठा सकते हैं.
विशेषताएं
- भुगतान भारत में जारी किसी भी वीसा क्रेडिट कार्ड को किया जा सकता है.
- इसे आईडीबीआई बैंक के वीसा और मास्टर, दोनों ही प्रकार के डेबिट कार्ड धारक प्रयुक्त कर सकते हैं.
- इस सेवा के लिए एटीएम, इंटरनेट का प्रयोग करते हुए या शाखा के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है.
- निधियां 2-3 कार्यदिवसों के भीतर अंतरित की जाएंगी.
- आगामी तारीख़ के भुगतान के लिए शेड्यूल रैकरिंग भुगतान की सुविधा.
- पिछले क्रेडिट कार्ड बिल के भुगतान की जानकारी देख सकते हैं.
फायदे
- चेक जारी करने या काउंटर पर भुगतान करने के मुकाबले सस्ती, तेज तथा अधिक सुविधाजनक सेवा
- भारत के भीतर कोई भौगोलिक परिसीमा नहीं
- भुगतान आपके मनचाहे तरीके से (आई-नेट बैंकिंग, एटीएम या शाखा).
कृपया नोट करें.
इस सेवा का उपयोग करते हुए केवल वीसा क्रेडिट काडे बिलों का ही भुगतान किया जा सकता है. आईडीबीआई बैंक के सभी डेबिट कार्ड धारक (वीसा और मास्टरकार्ड, दोनों ही) इस सेवा का उपयोग करते हुए वीसा क्रेडिट कार्ड बिलों का भुगतान कर सकते हैं.