उपयोगिता बिल भुगतान

Pay your bills online Banner Pay your bills online Banner

ऑन लाइन बिल अदा करें

ऑन लाइन बिल अदा करें.

आईडीबीआई बैंक की विश्व स्तरीय बैंकिंग में आपका स्वागत है

फोन और बिजली कम्पनी के कार्यालयों में अब और कतार नहीं . देरी से भुगतान पर फीस की भी कोई सिरदर्दी नहीं. आप चैक डालना भूल गए हो तो फोन लाइन के कट जाने की भी कोई चिंता नहीं . आईडीबीआई की इलैक्ट्रॉनिक बिल भुगतान सुविधा आपकी हर महीने बिल भरने से जुड़ी सारी परेशानियों से मुक्ति देती है .

यह बिल भुगतान सुविधा आपको ऑनलाइन अपना बिल देखने और अदा करने की सुविधा प्रदान करती है . आपको केवल अपने बिलों का ब्यौरा हमारी इंटरनेट बैंकिंग में प्रविष्ट करवाना है और आप अपने उपयोगिता बिल, इंश्योरेंस प्रीमियम आदि महीने दर महीने बिना किसी झंझट के अदा करना शुरु कर सकते हैं. अपना उपयोगिता सेवा प्रदाता जानने के लिए यहाँ क्लिक करें .

इलैक्ट्रॉनिक बिल भुगतान में निम्न शामिल हैं :

  • इलैक्ट्रौनिक बिल प्रस्तुति एवं भुगतान : यह आपको अपना बिल ऑनलाइन देखने ओर अदा करने की सुविधा देता है .
  • इलैक्ट्रानिक बिल भुगतान : यह आपको प्रत्यक्ष रुप से दिखाई दे रहे बिलों को अदा करने की सुविधा देता है .

 

बिल भुगतान के प्रकार

हम दो प्रकार की बिल भुगतान सेवाएं प्रदान करते हैं .

  • इलैक्ट्रौनिक बिल प्रस्तुतीकरण : इस प्रकार के बिल भुगतान के अंतर्गत आपको अपने बिल भुगतान करने से पहले ऑन लाइन मिल जाते हैं .
  • इलैक्ट्रानिक बिल भुगतान : यह उन बिल प्रदाताओं के लिए है जो बिल प्रस्तुत किए बिना भुगतान ऑन लाइन स्वीकार करते हैं .