रेशम उत्पादन

Silk Production (Sericulture) Banner Silk Production (Sericulture) Banner

सिल्क उत्पादन
के लिए ऋण

अवलोकन

रेशम उत्पादन एक मिला-जुला कार्यकलाप है. इसमें शहतूत के पौधों की खेती तथा रेशम के कीड़े पालना शामिल है. बैंक शहतूत पौधों की खेती से रेशम के कीड़े पालन, रेशम की प्रोसेसिंग, रेशमी कपड़े, रेशमी साड़ी की रीलिंग एवं बुनाई आदि तक सभी रेशम उत्पादन कार्यकलापों के लिए आवधिक ऋण प्रदान करता है. ऋण के लिए अनुभवी लघु किसान / मार्जिनल किसान / अन्य किसान एवं प्रशिक्षित व्यक्ति पात्र हैं. विपणन तथा अदायगी भुगतान हेतु की गई व्यवस्था वाले आवेदन पत्रों को वरीयता दी जाएगी.

अब आप आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं
आवेदन फॉर्म

डाउनलोड