आई-कैश भुगतान योजनाएं – आईडीबीआई बैंक आई-कैश भुगतान योजनाएं

अवलोकन

कॉरपोरेटों को अपने कई प्रतिपक्षों को भुगतान करना होता है. इनमें विक्रेता के भुगतान से लेकर करों व सरकारी उद्ग्रहण तथा लाभांश और ब्याज के प्रचुर संख्या में भुगतान शामिल हैं. कॉरपोरेट ट्रेजरर का एक ही ध्येय होता है कि भुगतानों को इस प्रकार से इष्टतम किया जाए कि दूरस्थ केंद्र में भी त्वरित संवितरण हो सके और वह भी कम लागत पर. आईडीबीआई बैंक का बृहद् भुगतान समाधान ग्राहक की आवश्यकताओं के अनुकूल है और उनका मूल्य संवर्धन करते हुए उन्हें कम मूल्य वाले प्रचुर संख्या के भुगतानों को आउटसोर्स करने की सुविधा प्रदान करता है और इस तरह ट्रेजरर का ध्येय पूर्ण करता है. हमारी संवितरण योजनाएं लिखत के प्रकार और अदाकर्ता केंद्र व लिखत की विशिष्टताओं के आधार पर तैयार की गई हैं. संवितरण संबंधी विभिन्न योजनाएं निम्नानुसार हैं.

संवितरण योजनाओं के लाभ

प्राँप्ट पे : आईडीबीआई नेटवर्क पर बृहद् संख्या में माँग ड्राफ्ट जारी करना.

प्राँप्ट पे प्लसः हमारे संपर्ककर्ता बैंकों के नेटवर्क के ज़रिए गैर आईडीबीआई स्थानों पर देय बृहद् संख्या में माँग ड्राफ्ट जारी करना.

क्विक चेक(चेक लेखन): कॉरपोरेट द्वारा चेक जारी करने की प्रक्रिया की संपूर्ण आउटसोर्सिंग करते हुए प्रशासनिक व परिचालन लागत कम करना.

रिमोट पे ऑर्डर : केंद्रीय स्तर पर प्राप्त अनुदेशों के आधार पर शाखा स्थानों में पे ऑर्डर प्रिंट करना.

एक्सप्रो पे आईडीबीआई बैंक नेटवर्क पर बृहद् संख्या में ग्राहक की आवश्यकता के अनुकूल फॉर्मेट में ड्राफ्ट जारी करना.

वृहद (बल्क) अपलोड द्वारा आरटीजीएस एवं एनईएफटी: ई-पेमेंट योजना के लिए वृहद लेन- देन फाइल अपलोड सुविधा जैसे- एनईएफटी एवं आरटीजीएस