एनबीएफसी के लिए निधि योजना
अवलोकन
बैंक, गैर बैंकिंग वित्त कंपनियों (एनबीएफसी) जिसमें आवास वित्त कंपनियां (एचएफसी), इनफ्रास्ट्रक्चर वित्त कंपनियां (आईएफसी) और आस्ति वित्त कंपनियां (एएफसी) भी शामिल हैं, को कार्यशील पूँजी सीमा और मीयादी ऋण के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान करता है॰ गैर बैंकिंग वित्त कंपनियों (एनबीएफसी) को रिज़र्व बैंक के मानदंडों का पालन करना चाहिए॰ गैर बैंकिंग वित्त कंपनियों को निम्न में से किसी एक तरीके से किसी प्रमुख व्यापार समूह या किसी बैंक से गठबंधन करना चाहिए॰
- गैर बैंकिंग वित्त कंपनी किसी बड़े व्यापार समूह या किसी बैंक की सहायक या सहयोगी कंपनी हो
- बैंक या वित्तीय संस्था का गैर बैंकिंग वित्त कंपनी में रणनीतिक निवेश हो या गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी का बैंक/ उद्योग समूह प्रमुख के साथ मार्केटिंग और नए कारोबार के लिए एक सुदृढ़ गठजोड़ (टाई अप) हो॰