बिल भुनाई और बीजक भुनाई

बिल भुनाई और बीजक भुनाई – आईडीबीआई बैंक बिल भुनाई और बीजक भुनाई

आईडीबीआई बैंक की निधि आधारित सहायता, बड़ी कंपनियों के ओईएम / वेंडरों को खरीद और बिक्री बिल भुनाई तथा बीजक भुनाई की सुविधा प्रदान करती है.

ऋण के इस प्रकार के अंतर्गत, बैंक ऋणी द्वारा उसके (ऋणी के) ग्राहक पर आहरित बिल ले लेता है और डिस्काउंट/कमीशन के रूप में कुछ राशि काट कर, उसे तत्काल अदायगी कर देता है. इसके बाद बैंक, वह बिल नियत तिथि को ऋणी के ग्राहक को प्रस्तुत करता है और कुल राशि की उगाही करता है॰ यदि बिल में देरी होती है तो ऋणी या उसका ग्राहक, लेनदेन की शर्तों के अनुसार, बैंक को पूर्व निर्धारित ब्याज अदा करता है.

बिलों को चार श्रेणियों में बांटा गया है जैसेकि एलसीबीडी (साख पत्र समर्थित बिल भुनाई), सीबीडी(बेजमानती बिल भुनाई) डीबीडी(अदाकर्ता बिल भुनाई) आईबीडी(बीजक बिल भुनाई)

बिलों का वित्तपोषण कार्यशील पूंजी वित्त का एक प्रमुख भाग है और व्यापार वित्तपोषण की एक मुख्य गतिविधि है.

बिल भुनाई की विशेषताएँ
बीजक भुनाई की विशेषताएँ

विशिष्ट सॉफ्टवेयर के माध्यम से बड़ी संख्या में बीजकों को निपटाने की क्षमता